क्लब में किसके साथ दिखे अभिनेता आर्यन खान? सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही दोनों की तस्वीर

    Aryan Khan And Bushra Ahmed: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आर्यन खान की चर्चा फिर से सोशल मीडिया पर बढ़ गई है. इस बार वजह उनकी नई मुलाकात नहीं, बल्कि एक डिजिटल क्रिएटर और मेकअप आर्टिस्ट बुशरा अहमद के साथ साझा की गई फोटो है.

    Actor Aryan Khan Bushra Ahmed in the club picture of both of them going viral on social media
    Image Source: Social Media

    Aryan Khan And Bushra Ahmed: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आर्यन खान की चर्चा फिर से सोशल मीडिया पर बढ़ गई है. इस बार वजह उनकी नई मुलाकात नहीं, बल्कि एक डिजिटल क्रिएटर और मेकअप आर्टिस्ट बुशरा अहमद के साथ साझा की गई फोटो है. आर्यन की हाल ही में डायरेक्ट की हुई वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बाद उनकी लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा और अब फैंस अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

    कुछ दिनों पहले आर्यन खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वे किसी क्लब में बुशरा अहमद के साथ नजर आए. इस फोटो में दोनों कैमरे के लिए पोज देते हुए दिखाई दिए. बुशरा ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए हार्ट इमोजी लगाई, जिससे उनके फैंस और भी उत्साहित हो गए.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Nayaab💎 (@bushradz)

    हालांकि, सोशल मीडिया पर इस फोटो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ यूजर्स ने इस फोटो को AI द्वारा बनाई गई फोटो बताने की कोशिश की, लेकिन असल में यह फोटो वास्तविक थी.

    कैसे हुई मुलाकात

    फोटो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने बताया कि यह मुलाकात कोलकाता में एक कैफे के ओपनिंग इवेंट के दौरान हुई. कहा जा रहा है कि आर्यन इस इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे और इसी दौरान बुशरा को उनसे मिलने का मौका मिला. हालांकि, इस मुलाकात की पुष्टि अभी तक किसी ऑफिशियल सोर्स से नहीं हुई है.

    बुशरा अहमद की डिजिटल पहचान

    बुशरा अहमद सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 8 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा, बुशरा अपने मेकअप के काम को प्रमोट करने के लिए एक पेज भी चलाती हैं, जिसे करीब 1 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी और आर्यन खान की इस मुलाकात की फोटो को फैंस ने काफी पसंद किया और यह कुछ दिनों में ही चर्चा का विषय बन गई.

    फैंस की प्रतिक्रियाएं और उत्सुकता

    फोटो वायरल होने के बाद फैंस के बीच इसे लेकर उत्सुकता और उत्साह बढ़ गया है. लोग जानना चाह रहे हैं कि आर्यन और बुशरा के बीच मुलाकात की असल कहानी क्या है. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट पर मिल रहे रिएक्शन्स और कमेंट्स ने यह साबित कर दिया कि आर्यन खान की लोकप्रियता अभी भी किसी हद तक बरकरार है और उनके साथ किसी भी नई मुलाकात को फैंस काफी ध्यान से देख रहे हैं.

    यह भी पढे़ं- गुजरात का अजब-गजब गांव! किसी भी घर में नहीं है किचन, फिर कौन बनाता है खाना? पढ़ें दिलचस्प कहानी