खान सर की ग्रांड रिसेप्शन पार्टी, घूंघट में दिखीं दुल्हनिया, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेज पर एंट्री, देखिए तस्वीरें

    Khan Sir Wife Photo: पटना में शिक्षा की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके खान सर ने हाल ही में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी आयोजित की, जो हर लिहाज से यादगार बन गई. यह रिसेप्शन शहर के शगुना मोड़ स्थित एक आलीशान बैंक्वेट हॉल में रखा गया था, जिसे रंग-बिरंगी लाइटों और खूबसूरत फूलों से सजाया गया था.

    Khan Sir Reception Party khan sir wife photo
    Image Source: Social Media

    Khan Sir Wife Photo: पटना में शिक्षा की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके खान सर ने हाल ही में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी आयोजित की, जो हर लिहाज से यादगार बन गई. यह रिसेप्शन शहर के शगुना मोड़ स्थित एक आलीशान बैंक्वेट हॉल में रखा गया था, जिसे रंग-बिरंगी लाइटों और खूबसूरत फूलों से सजाया गया था. इस खास मौके पर खान सर ने अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर एंट्री ली, जहां वे दोनों बेहद खुश नजर आए.

    खान सर की पत्नी, जो पहली बार पब्लिक इवेंट में नजर आईं, सिवान जिले की रहने वाली हैं और पढ़ाई में काफी होशियार रही हैं. उन्होंने ICSE बोर्ड से शिक्षा प्राप्त की है और आगे की पढ़ाई भी की है. रिसेप्शन के दौरान उन्होंने लाल रंग का भव्य लहंगा पहन रखा था, जिसमें वे पारंपरिक लाल घूंघट के साथ बेहद शालीन और गरिमामयी दिख रही थीं. उनका शांत और सौम्य स्वभाव लोगों को बहुत भाया.

    स्टेज पर पहुंचने के दौरान खान सर ने अपनी पत्नी का हाथ थामे रखा और उन्हें सहारा देकर स्टेज तक लेकर आए. यह पल न सिर्फ कैमरों में कैद हुआ, बल्कि सभी मेहमानों के दिलों को भी छू गया. उनकी आपसी समझ और सम्मान लोगों को खासा प्रभावित कर गया.

    रिसेप्शन में खान सर ने अपने मेहमानों के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी. खाने-पीने का शानदार इंतजाम किया गया था, जिसमें स्टार्टर के रूप में गोलगप्पे सहित कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे. वहीं मुख्य भोजन में वेज और नॉन-वेज मिलाकर कुल 245 से अधिक आइटम परोसे गए.

    इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. PW के अलख पांडे, हिमांशी मैम, गगन प्रताप सर, आदित्य रंजन सर, नीतू मैम, एसके झा सर समेत देशभर से नामी शिक्षक इस जश्न का हिस्सा बने. इसके अलावा कुछ राजनेता भी खान सर को बधाई देने पहुंचे.

    ये भी पढ़ें: भारत दौरे पर आए एलन के पिता इरॉल मस्क, बोले- यहां BYD है, फिर टेस्ला क्यों नहीं? राम मंदिर भी जाएंगे