नई दिल्ली: टेस्ला के संस्थापक और CEO एलन मस्क के पिता इरॉल मस्क इन दिनों भारत दौरे पर हैं. अपने छह दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने भारत की आर्थिक और सांस्कृतिक ताकत की सराहना की, साथ ही अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन की इच्छा भी व्यक्त की.
देश की राजधानी में मीडिया से बातचीत करते हुए इरॉल मस्क ने न केवल भारत की हरित ऊर्जा क्षमता (Green Tech Potential) को सराहा, बल्कि टेस्ला की भारत में संभावित एंट्री पर भी खुलकर बोले. उन्होंने चीन की BYD कंपनी के भारत आगमन का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया — “जब BYD भारत में है, तो टेस्ला क्यों नहीं?”
भारत-टेस्ला साझेदारी पर आशावाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के रिश्तों पर बोलते हुए इरॉल ने कहा, "दोनों के बीच गहरी समझ है. पीएम मोदी भारत के हितों को देख रहे हैं और एलन टेस्ला के हितों को. मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों मिलकर ऐसा रास्ता निकालेंगे, जो भारत और टेस्ला दोनों के लिए फायदेमंद होगा."
उन्होंने भारत सरकार की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति को “एक सकारात्मक कदम” बताया, जो ईवी निर्माण और तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करता है.
भारत की सड़कों पर टेस्ला की जरूरत है
इरॉल मस्क ने भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की तारीफ करते हुए कहा कि टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियां पहले ही उत्कृष्ट इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण कर रही हैं.
#WATCH | Delhi: On India's cultural, heritage and spirituality, father of Tesla CEO Elon Musk and Servotec's Errol Musk says, "I am very keen on doing that (visit Ram Mandir in Ayodhya). I have a very humble appreciation of India's incredible history. To my mind, the history of… pic.twitter.com/GKLlhvwcBR
— ANI (@ANI) June 2, 2025
उन्होंने कहा, "भारत की विशाल जनसंख्या, ऊर्जा जरूरतें और तकनीकी क्षमता को देखते हुए टेस्ला को यहां मौजूद होना चाहिए. अगर BYD जैसे खिलाड़ी यहां मैदान में हैं, तो टेस्ला क्यों पीछे रहे?"
अयोध्या यात्रा और भारत के प्रति गहरी रुचि
अपनी भारत यात्रा के दौरान इरॉल मस्क अयोध्या में राम मंदिर भी जाएंगे. इस बारे में उन्होंने कहा, "मैं रामलला के दर्शन को लेकर बेहद उत्सुक हूं. भारत का इतिहास अद्भुत है—वेदों से लेकर आधुनिक अंतरिक्ष कार्यक्रम तक, यह देश सदियों से मानवता को दिशा देता आया है."
इरॉल ने अपनी लिखी किताब का भी ज़िक्र किया जिसमें भारत, कश्मीर और दिल्ली से जुड़ी ऐतिहासिक कहानियां शामिल हैं. उन्होंने वैदिक युग में विमानों के वर्णन को “अविश्वसनीय रूप से रोचक” बताया.
'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारत का समर्थन
हाल में हुए ऑपरेशन सिंदूर पर पूछे गए सवाल पर इरॉल मस्क ने भारत के रुख का समर्थन किया.
उन्होंने कहा, "आम लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है. अगर पाकिस्तान समस्या उत्पन्न कर रहा है, तो उसका समाधान जरूरी है. यदि भारत की कोई भूमिका है, हालांकि मुझे उस पर संदेह है तो उसे भी पारदर्शी तरीके से हल किया जाना चाहिए."
हरियाणा में ग्रीन एनर्जी प्लांट का दौरा
इरॉल मस्क, भारत में अपनी यात्रा के दौरान, हरियाणा के साफीबाद स्थित सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम्स की सोलर और ईवी चार्जर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण करेंगे. वह इस कंपनी के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हैं और भारत को सोलर व ईवी चार्जिंग टेक्नोलॉजी का वैश्विक केंद्र बनाने में मदद करेंगे.
'ग्रीन टेक फोरम 2025' के मुख्य वक्ता
इरॉल मस्क इंडिया-ग्लोबल ग्रीन टेक विजन फोरम 2025 में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे, जहां वे भारत के सतत विकास (sustainable development) मॉडल, वैश्विक ग्रीन टेक्नोलॉजी में भारत की भूमिका, और उभरते बाजारों के लिए नीतिगत दृष्टिकोण पर चर्चा करेंगे.
मुलाकातें और भविष्य की संभावनाएं
उनकी यात्रा में भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों, नीति निर्माताओं और प्रमुख निवेशकों के साथ उच्च-स्तरीय बैठकें भी शामिल हैं. इनका उद्देश्य भारत की ऊर्जा नीति, ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर, और विदेशी निवेश को लेकर संभावनाओं को समझना है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की नदियों में पानी की भारी कमी, खेती और बिजली के लिए जूझ रहे लोग, शुरू होगी सिंधु जल संधि?