सब्जी में सिर्फ कम नमक डालना बना मौत की वजह, पति ने प्रेग्नेंट पत्नी को बुरी तरह पीटा, फिर छत से फेंका

    Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पति ने महज़ सब्जी में नमक कम होने के कारण अपनी 5 महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी.

    Kasganj husband killed pregnant wife throws-her-off-roof-death
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पति ने महज़ सब्जी में नमक कम होने के कारण अपनी 5 महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. यह घटना कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र के नगला ढक गांव की है, जहां आरोपी पति रामशरण उर्फ रामू ने अपनी पत्नी ब्रजमाला (26 वर्ष) की पहले बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया. घायल अवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

    7 साल पहले हुई थी शादी

    ब्रजमाला की शादी 7 साल पहले रामशरण से हुई थी और उनका तीन साल का बेटा भी है. परिवार वालों के मुताबिक, शादी के बाद से ही रामशरण अक्सर ब्रजमाला के साथ मारपीट करता था. छोटी-छोटी बातों पर हिंसा उसकी आदत बन चुकी थी.

    खाने में नमक को लेकर बढ़ा विवाद

    घटना वाले दिन, सिर्फ़ खाने में नमक कम होने को लेकर रामशरण ने पहले थाली फेंकी, फिर ब्रजमाला को लात-घूसों से पीटा. जब महिला चीखती रही तो भी वह नहीं रुका, बल्कि उसे छत पर ले जाकर नीचे फेंक दिया. यह सारी बर्बरता तब हुई जब ब्रजमाला गर्भवती थी और पांच महीने का बच्चा उसके गर्भ में पल रहा था.

    इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार

    गंभीर रूप से घायल ब्रजमाला को उसकी सास ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशें नाकाम रहीं. ब्रजमाला की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. आरोपी पति वारदात के बाद गांव से भाग गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ब्रजमाला के चचेरे भाई ने बताया कि उन्होंने कई बार रामशरण को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसका हिंसक स्वभाव नहीं बदला. अब उसने न सिर्फ़ उनकी बहन की, बल्कि गर्भ में पल रहे बच्चे की भी जान ले ली.

    ये भी पढ़ें: सुसाइड करने से मुकर गई पत्नी तो पति ने रेत दिया गला, फिर खुद पी गया सिंदूर, बोला - धोखा मुझे बर्दाश्त नहीं...