Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद भी जहर की तरह सिंदूर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर एक रिश्ता इस कदर टूटने की नौबत क्यों आई.
वारी गांव में खून से सनी सुबह
यह घटना भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के वारी गांव की है. जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय रोहित बिंद ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी बसंती की गर्दन पर चाकू से हमला कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने घर में रखा सिंदूर पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मरणासन्न हालत में पड़े रोहित को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
दो साल पहले हुई थी शादी
पुलिस पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी मिर्जापुर के चिल्ह गांव की बसंती से हुई थी. शादी के बाद से ही आसपास के लोग और घरवाले दोनों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. इसी वजह से दोनों ने एक साथ मरने की कसम खाई थी, लेकिन बसंती के पीछे हटने पर रोहित ने गुस्से में यह कदम उठा लिया.
दहेज हत्या का आरोप, परिजनों का फूटा गुस्सा
इधर, मृतका के परिजनों ने रोहित और उसके परिवार पर दहेज के लिए बसंती की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई चंदेल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही बसंती को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस कर रही सभी पहलुओं की जांच
भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. आरोपी द्वारा बताई गई बातों, परिजनों के आरोप और आसपास के लोगों से मिली जानकारियों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी.
घटना के बाद गांव में चर्चा है कि गरीबी और घरेलू कलह ने इस घटना को जन्म दिया. वहीं, कुछ लोग दहेज उत्पीड़न को इस हत्या की वजह मान रहे हैं. पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और इलाके के लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें: पहले पति पर गोली चलवाई, जेठ संग लिव-इन में रही, सास का मर्डर... पढ़ें पूजा जाटव की क्राइम स्टोरी