Kanpur News: कानपुर में एक ज्वेलरी शॉप के कारीगर ने 15 लाख रुपये का सोना चुराकर दुकान से फरार हो गया. घटना का पूरा विवरण सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. पीड़ित ज्वेलर ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है और पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की हैं.
मुंह में सोना भरकर भागा आरोपी
यह घटना 9 जुलाई को हुई थी, जब सुजीत सामन्ता नामक कारीगर ने ज्वेलरी शॉप से 150 ग्राम सोना चुराया. आरोपी ने चोरी की इस वारदात को काफी शातिर तरीके से अंजाम दिया. CCTV फुटेज में साफ नजर आता है कि सुजीत पहले ज्वेलरी शॉप में काम करता है और फिर सोने को चुराकर उसे अपनी मुठ्ठी में बंद करता है. इसके बाद वह सोने का बाकी हिस्सा मुंह में भरकर दुकान से फरार हो जाता है.
आरोपी का पहचान और फरारी
आरोपी कारीगर का नाम सुजीत सामन्ता है, और वह पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर का रहने वाला है. सुजीत चार महीने पहले ज्वेलर शुभांकर सामन्ता के यहाँ काम करने के लिए आया था. 29 मई को शुभांकर ने सुजीत को 150 ग्राम सोना दिया था, जिससे उसे कुंडल और लॉकेट बनाने के लिए कहा था. लेकिन 9 जुलाई को जब शुभांकर ने सुजीत से संपर्क किया, तो उसने पाया कि वह गायब हो चुका है और उसका फोन भी बंद था.
सीसीटीवी से खुली चोरी की पोल
ज्वेलर शुभांकर सामन्ता ने इस घटना की शिकायत 12 जुलाई को कोतवाली पुलिस से की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से देखा, जिसमें आरोपी सुजीत को सोना चुराते हुए साफ देखा जा सकता है. फुटेज में सुजीत पहले सोने का सामान काम करता दिखता है और फिर उसे मुठ्ठी में बंद कर अपने मुंह में भी सोना भरता है.
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी जगदीश पांडेय ने मामले में एफआईआर दर्ज की है और पुलिस टीमों को आरोपी की तलाश में भेजा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: फर्जी CBI बनकर रिटायर्ड साइंटिस्ट से साइबर ठगी, ये डर दिखाकर ठगे 1.29 करोड़, STF ने दो आरोपी दबोचे