'किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने..', तेज प्रताप के रिलेशनशिप के ऐलान पर भड़के जीतन राम मांझी, कह डाली ये बड़ी बात

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप के रिलेशनशिप वाले पोस्ट को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

    Jitan Ram Manjhi on Tej Pratap relationship with Anushka Yadav
    Image Source: Social Media

    Tej Pratap Relationship: राजनीति के गलियारों में निजी ज़िंदगी को लेकर बयान अक्सर बड़ा मुद्दा बन जाते हैं और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के ताज़ा खुलासे के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ है। शनिवार को तेज प्रताप ने यह दावा कर सबको चौंका दिया कि वह पिछले 12 वर्षों से ‘अनुष्का यादव’ नाम की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन, यह बात सामने आते ही सियासी पारा चढ़ गया है।

    मांझी का तीखा वार

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप के रिलेशनशिप वाले पोस्ट को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर कहा कि, "दरोग़ा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है, उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी। तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा” के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की ज़िंदगी भी बर्बाद करवा दे? इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा."

    "सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ"

    बवाल बढ़ता देख तेज प्रताप यादव ने खुद मोर्चा संभालते हुए कहा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर, फर्ज़ी पोस्ट और एडिट की गई तस्वीरें साझा की गई हैं ताकि उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया जा सके। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें और सतर्क रहें।

    तेज प्रताप का फेसबुक पोस्ट

    बता दें कि तेज प्रताप यादव के फेसबुक पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा गया था कि, "मैं तेज प्रताप यादव और  मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं. मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे."

    ये भी पढ़ें: 12 साल से इस लड़की के साथ रिलेशन में हैं तेज प्रताप यादव, फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखी दिल की बात