नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है! भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स अब जियोहॉटस्टार के पास होंगे, जबकि टीवी दर्शक इस सीरीज़ को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जियो और स्टार नेटवर्क ने मिलकर एक संयुक्त डील के तहत यह अधिकार हाल ही में हासिल किए हैं, जिसे सोनी के साथ समन्वय में अंजाम दिया गया. यह डील टेस्ट सीरीज़ के डिजिटल प्रसारण के लिए बेहद अहम मानी जा रही है.
20 जून से शुरू होगा टेस्ट रोमांच
भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज़ इंग्लिश सरज़मीं पर खेली जाएगी और इसका आगाज़ 20 जून से लीड्स में होगा. टेस्ट क्रिकेट के दीवानों को पांच मुकाबलों में रोमांच, क्लासिक रIVALry और नए रिकॉर्ड्स की उम्मीद है.
पूरी टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल इस प्रकार है:
OTT पर जियोहॉटस्टार, टीवी पर सोनी
जहां टीवी दर्शकों को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट मिलेगा, वहीं डिजिटल यूज़र्स के लिए जियोहॉटस्टार पर इस सीरीज़ की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है.
जियोहॉटस्टार पर पहले से ही IPL जैसे मेगा टूर्नामेंट्स का प्रसारण किया जा रहा है, और अब टेस्ट क्रिकेट के फैंस को भी वही प्लेटफॉर्म चुनना होगा.
व्हाइट-बॉल सीरीज़ भी इसी रास्ते पर
खास बात ये है कि यह सहयोग सिर्फ इस टेस्ट सीरीज़ तक सीमित नहीं है. 2026 में भारत का इंग्लैंड दौरा होगा, जहां 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे. इन मुकाबलों के डिजिटल राइट्स भी जियोहॉटस्टार के पास ही रहेंगे, जिससे यह साझेदारी और लंबी होगी.
ECB और सोनी की डील
गौरतलब है कि सोनी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ 8 साल के लंबे ब्रॉडकास्टिंग करार पर पहले ही दस्तखत कर दिए हैं, जो 2031 तक मान्य रहेगा. इसका मतलब है कि इंग्लैंड में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भारतीय दर्शक सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे.
लेकिन इस बार जियो और स्टार की साझेदारी ने डिजिटल मोर्चे पर नया संतुलन बना दिया है. ECB ने भी इस डील के मैकेनिज्म को सपोर्ट किया है, जिससे सभी पक्षों को संतुलित प्रसारण का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- गोल्डन डोम-आयरन डोम से बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम बना रहा है भारत, स्मार्ट ड्रोन का ब्लूप्रिंट तैयार