पत्नी की हत्या करके अस्पताल में भर्ती हो गया पति, सांप के काटने का लगाया बहाना, फिर ऐसे खुली पोल

    Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हैरानी की बात ये रही कि हत्या के बाद आरोपी ने सांप के काटने का बहाना बनाकर खुद को अस्पताल में भर्ती करा लिया.

    Jehanabad husband admitted to hospital after wife murder
    Image Source: Freepik

    Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हैरानी की बात ये रही कि हत्या के बाद आरोपी ने सांप के काटने का बहाना बनाकर खुद को अस्पताल में भर्ती करा लिया, ताकि किसी को शक न हो. लेकिन दिव्यांग बेटियों के इशारे ने उसके इस पूरे ड्रामे की पोल खोल दी.

    12 साल की शादी, 5 बच्चों की मां की दर्दनाक मौत

    घटना परसविगहा थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव की है. मृतका रिंकी देवी की शादी वर्ष 2013 में रंजन दास के साथ हुई थी. दोनों के कुल पांच बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां मूक-बधिर हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात घरेलू झगड़े के बाद रंजन ने अपनी पत्नी रिंकी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद रंजन दास ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए एक नाटक रचा. वह गांव छोड़कर अस्पताल में भर्ती हो गया और वहां बताया कि उसे सांप ने काट लिया है. लेकिन उसकी योजना ज्यादा देर टिक नहीं पाई.

    दिव्यांग बेटियों ने खोली पोल

    रिंकी देवी के मायके वालों को जैसे ही उसकी मौत की सूचना मिली, वो तुरंत सुल्तानी गांव पहुंचे. वहां दोनों दिव्यांग बेटियों ने इशारों में अपने मामा को सारी सच्चाई बता दी. उन्होंने साफ इशारों में बताया कि उनके पिता ने ही मां की हत्या की है. यह सुनकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जांच में सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने रंजन दास को हिरासत में ले लिया.

    मायके में रह रही थी रिंकी

    मृतका के भाई बबलू कुमार ने बताया कि उनकी बहन रिंकी देवी कई दिनों से मायके में रह रही थीं, क्योंकि पति से आए दिन झगड़े होते थे. रंजन दास मजदूरी करता था और कमाई का ज्यादातर हिस्सा शराब और बेफिजूल खर्चों में उड़ा देता था, जिसका रिंकी विरोध करती थी. गुरुवार को रंजन मायके आया और रिंकी को मनाकर वापस सुल्तानी गांव ले गया, जहां रात में एक बार फिर झगड़ा हुआ और उसने हत्या कर दी. परसविगहा पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, और सांप के काटने की कहानी संदिग्ध है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

    ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्र कैद की सजा, बेंगलुरु कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें मामला