Jeep Compass Hybrid: भारतीय एसयूवी बाजार लगातार तेजी से बढ़ रहा है और प्रीमियम मिड-साइज SUV की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. Jeep Compass पहले ही अपनी दमदार पहचान बना चुकी है और अब कंपनी इसे हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो 2026 Jeep Compass Hybrid भारतीय सड़कों पर नजर आ सकती है.
दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन
नई Jeep Compass Hybrid में 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन मिलेगा, जो मिलकर 177 बीएचपी की ताकत पैदा करेगा. यह स्टैंडर्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित है, न कि प्लग-इन हाइब्रिड पर. इसके साथ ही यह SUV लगभग 15.7 किमी/लीटर का माइलेज और 800 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ इसमें चार ड्राइव मोड मिलते हैं, जो इसे शहर और हाइवे दोनों के लिए उपयुक्त बनाते हैं.
फीचर्स और इंटीरियर में जबरदस्त अपग्रेड
2026 Compass Hybrid को पहले से ज्यादा बड़ा और स्टाइलिश बनाया गया है. इसमें 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा SUV में 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट, हीटेड रियर सीट्स और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं.
भारत में लॉन्च को लेकर क्या है प्लान?
फिलहाल Jeep की ओर से भारत में Compass Hybrid की लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, भारतीय बाजार में बढ़ती हाइब्रिड डिमांड और EV ट्रेंड को देखते हुए संभावना है कि कंपनी इस SUV को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है. नई Compass एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, ऐसे में प्राइसिंग एक अहम फैक्टर होगी.
क्या बन सकती है गेम-चेंजर SUV?
2026 Jeep Compass Hybrid अपने प्रीमियम फीचर्स, दमदार पावर और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के चलते भारतीय बाजार में एक गेम-चेंजर SUV बन सकती है. यदि Jeep इसे कंपीटिटिव प्राइस पर लॉन्च करती है, तो यह Toyota Hyryder और Honda Elevate Hybrid जैसे मौजूदा मॉडल्स को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें: गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच तलाक का चर्चा कितना सही? सुनीता आहूजा ने खुद बता दी सच्चाई