पंजाबी फिल्मों के बेहद लोकप्रिय और चहेते कलाकार जसविंदर भल्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. शुक्रवार सुबह उन्होंने मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. 65 वर्ष की उम्र में उनका निधन लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण हुआ. उनके निधन से न सिर्फ उनके चाहने वालों में शोक की लहर है, बल्कि पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री गमगीन हो गई है.
फिल्मों और स्टेज पर अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और पंचों से लोगों को हँसी के झरनों में डुबोने वाले जसविंदर भल्ला अब सभी को खामोशी में छोड़ गए हैं.उनके फैंस, जिन्होंने उन्हें 'कैरी ऑन जट्टा', 'पावर कट', 'जट्ट एंड जूलियट' जैसी फिल्मों में यादगार किरदारों में देखा था, आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.उनका जाना एक युग का अंत है—एक ऐसा युग, जहां पंजाब की कॉमेडी को उन्होंने नई पहचान दी.
अंतिम संस्कार की जानकारी
जसविंदर भल्ला की अंतिम यात्रा शनिवार, 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के पास स्थित बलोंगी श्मशान घाट पहुंचेगी. यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बड़ी संख्या में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.
अभिनय से हास्य तक, हर दिल पर छाप छोड़ी
जसविंदर भल्ला सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि वे पंजाबी हास्य संस्कृति के प्रतीक बन चुके थे. उन्होंने फिल्मों के जरिए आम लोगों की ज़िंदगी की झलकियों को व्यंग्य और हास्य के साथ परोसा और हर उम्र के दर्शक को गुदगुदाया. उनकी संवाद अदायगी, चेहरे के हाव-भाव और टाइमिंग इतनी सटीक होती थी कि वे सीन में आते ही महौल बदल देते थे.
इंडस्ट्री में शोक की लहर
उनके निधन की खबर सामने आते ही फिल्मी दुनिया के साथ-साथ उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. हर कोई बस एक ही बात कह रहा है “हँसाते-हँसाते चले गए जसविंदर पाजी.”
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले कटघरे में 'जॉली LLB 3', जानें किस मामले में कोर्ट ने अक्षय और अरशद को भेज दिया समन