क्या जसप्रीत बुमराह लेंगे संन्यास? इस प्लेयर ने VIDEO शेयर कर कही ये बात; आखिर क्यों उठ रहे ऐसे सवाल

    भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के करियर को लेकर एक नया दावा सामने आया है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने आशंका जताई है कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

    Jaspreet Bumrah can take retirement will refuse to play mohammad kaif shared a video
    Image Source: Social Media

    भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के करियर को लेकर एक नया दावा सामने आया है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने आशंका जताई है कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. उनके इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है, क्योंकि बुमराह के तेज और आक्रामक गेंदबाजी की पहचान ने उन्हें भारतीय टीम का अहम हिस्सा बना दिया था.

    कैफ ने अपने बयान में कहा, “बुमराह हाल ही में चोटों से जूझ रहे हैं और उनकी फिटनेस चिंता का कारण बन सकती है. अगर उन्हें लगता है कि वह अपना 100% नहीं दे पा रहे हैं और टीम को मदद नहीं कर पा रहे, तो मुझे लगता है कि वह खुद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं.”

    बुमराह की फिटनेस पर सवाल

    यह बयान खासतौर पर उनके हालिया प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है. मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ केवल एक विकेट लिया और पूरी तरह से लय में नजर नहीं आए. उनकी गेंदबाजी की गति भी काफी कम रही, जिससे यह संकेत मिला कि वह शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट नहीं हैं. कैफ ने इस पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, “विकेट न मिलना अलग बात है, लेकिन जिस रफ्तार से बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे, वह बिल्कुल भी सामान्य नहीं थी.”

    फिटनेस और लय में कमी

    कैफ ने आगे कहा कि बुमराह का शारीरिक रूप से इस समय पूरी तरह से तैयार न होना उनके लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है. “जसप्रीत बुमराह में अब भी देश के लिए खेलने का उतना ही पैशन है, लेकिन उनका शरीर अब साथ नहीं दे रहा है. अगर वह महसूस करेंगे कि वह अपना पूरा योगदान नहीं दे पा रहे हैं और टीम के लिए मैच नहीं जीत पा रहे हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय ले सकते हैं.”

    भविष्य में बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में भूमिका

    कैफ ने यह भी बताया कि बुमराह का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका हो सकता है. “रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन के बाद अब बुमराह का भी टेस्ट क्रिकेट में भविष्य संदेह के घेरे में है. फैंस को इस बदलाव के लिए मानसिक रूप से तैयार होना होगा.” कैफ ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह आशा करते हैं कि उनकी "गट फीलिंग" गलत साबित हो और बुमराह टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए भविष्य में भी दिखाई दें. लेकिन उन्होंने यह माना कि फिलहाल बुमराह टेस्ट क्रिकेट में अपनी भूमिका का पूरा आनंद नहीं ले रहे हैं और उनका शरीर अब उनसे साथ नहीं दे रहा है.

    बुमराह के करियर का अहम मोड़

    जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक 13 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. उनकी फिटनेस और रफ्तार में कमी ने कई सवाल खड़े किए हैं. बुमराह के संन्यास की संभावना उनके फैंस और क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा मुद्दा बन सकता है, क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: Asia Cup में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला? एक नहीं तीन-तीन बार हो सकती है भिडंत