Asia Cup 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2025 का सितंबर महीना बेहद खास होने वाला है, क्योंकि एक बार फिर एशिया कप दस्तक देने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान की टीमें इसमें एक नहीं, बल्कि तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं. जी हां, चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच क्रिकेट युद्ध देखने के लिए फैंस को लंबा इंतज़ार नहीं करना होगा.
2025 का एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने जा रहा है. पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी, लेकिन BCCI ने सुरक्षा कारणों से वहां खेलने से इनकार कर दिया. इसके बाद हाइब्रिड मॉडल की संभावना से इनकार करते हुए, अब यूएई को पूरे टूर्नामेंट की मेज़बानी मिलने की खबरें तेज हो गई हैं.
भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में?
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है। ऐसे में तीन संभावित भिड़ंतें हो सकती हैं:
ग्रुप स्टेज में पहली टक्कर
सुपर सिक्स में दूसरी भिड़ंत
फाइनल में तीसरी बार आमना-सामना, बशर्ते दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन करें और फाइनल में पहुंचें.
यह संभावनाएं क्रिकेट प्रेमियों के रोमांच को और भी बढ़ा रही हैं. भारत-पाक मैच का अपना अलग ही जुनून होता है, और अगर ये भिड़ंत तीन बार हो, तो इस साल का एशिया कप ऐतिहासिक बन सकता है.
क्या बोले BCCI अधिकारी?
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इस पर बयान देते हुए बताया कि बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) की मीटिंग में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, “राजीव शुक्ला ने सभी संबंधित पक्षों से चर्चा की है, और हमें उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में इस पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी.”
पिछली टक्कर में भारत रहा था हावी
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की आखिरी भिड़ंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में हुई थी. उस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 241 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए 43 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें- भारत को नहीं है अमेरिकी धमकी का डर, रूसी नौसेना दिवस में भेजा युद्धपोत INS तमाल, और गहराएंगे रिश्ते!