Janmashtami 2025: भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव, जन्माष्टमी, इस वर्ष 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. यह दिन न केवल भगवान कृष्ण के जन्म का प्रतीक है, बल्कि भक्तों के जीवन में ज्ञान, खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला भी माना जाता है. इस अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ दान-पुण्य करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
विशेष रूप से तुलसी के प्रयोग से इस दिन की महत्ता और बढ़ जाती है. तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय है और भगवान श्री कृष्ण विष्णु के ही अवतार हैं. जन्माष्टमी पर तुलसी से जुड़े कुछ उपाय आपके जीवन में सुख, वैभव और समृद्धि ला सकते हैं.
तुलसी के पास दीपक जलाएं
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक अवश्य जलाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और देवी लक्ष्मी व भगवान कृष्ण की कृपा बनी रहती है. इस उपाय से धन-धान्य से संबंधित समस्याओं में राहत मिलती है.
भगवान कृष्ण को तुलसी की माला अर्पित करें
यदि आप जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को तुलसी की माला चढ़ाते हैं, तो आपके जीवन में चल रही परेशानियां दूर होती हैं. यह उपाय मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति भी दिलाता है. तुलसी की माला अर्पित करने से जीवन में सुख-समृद्धि और मानसिक संतुलन आता है.
घर में तुलसी का पौधा लगाएं
घर में खुशहाली बनाए रखने के लिए जन्माष्टमी के दिन तुलसी का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. तुलसी का पौधा घर की पूर्व दिशा में रखें और प्रतिदिन उसकी पूजा करें. पूजा के बाद पौधे के चारों ओर 3 या 7 परिक्रमा करें. इससे पारिवारिक जीवन सुखमय होता है और वैवाहिक जीवन में संतोष और स्नेह बढ़ता है.
भोग में तुलसी का उपयोग करें
जन्माष्टमी के दिन भक्त भगवान कृष्ण को लड्डू, मक्खन, खीर आदि का भोग लगाते हैं. इस भोग में तुलसी के पत्ते भी अर्पित करें. ऐसा करने से श्री कृष्ण आपकी मनोकामनाओं को पूर्ण करने की कृपा करते हैं.इन सरल उपायों को अपनाकर आप जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण और देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन में खुशियों और समृद्धि का संचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2025: कल मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा और व्रत के नियम