Jammu-Kashmir Encounter: Jammu-Kashmir में आतंकी हमला नाकाम, किश्तवाड़ में सेना की बड़ी कार्रवाई

Jammu-Kashmir Encounter terrorist attack failed military action

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दुर्गम पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक बड़ा आतंकवाद-रोधी अभियान चलाया जा रहा है. जिले के चतरू क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनार इलाके में रविवार से शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक सेना के आठ जवान घायल हो चुके हैं. सभी घायल जवानों को तुरंत हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.