Jammu Kashmir: कुलगाम में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर, सेना के दो जवान घायल, NIA की देशभर में छापेमारी

    Kulgam Encounter: दक्षिण कश्मीर एक बार फिर आतंकी गतिविधियों का गवाह बना है. कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए इस ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया गया.

    Jammu Kashmir Encounter continues in Kulgam one terrorist killed two army soldiers injured
    Image Source: ANI/ File

    Kulgam Encounter: दक्षिण कश्मीर एक बार फिर आतंकी गतिविधियों का गवाह बना है. कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए इस ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों की स्थिति को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

    मुठभेड़ की शुरुआत तब हुई जब सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि कुछ आतंकी गुड्डर के जंगलों में छिपे हैं. सूचना मिलते ही सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की. खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला.

    कश्मीर ज़ोन पुलिस ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके.

    देशव्यापी स्तर पर NIA की बड़ी कार्रवाई

    जहां एक ओर घाटी में आतंकियों के खिलाफ जमीनी ऑपरेशन जारी है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी नेटवर्क को तोड़ने के लिए एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है.

    जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीमें जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत पांच राज्यों में 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. ये छापेमारी आतंकी साजिश, फंडिंग और देशविरोधी गतिविधियों से जुड़े मामलों की जांच का हिस्सा है.

    डिजिटल सबूतों पर ज़ोर

    एनआईए अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़, संदिग्ध दस्तावेज़ और आर्थिक लेनदेन के सुराग खंगाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि ये छापेमारी आतंकियों के लोकल सपोर्ट नेटवर्क और फंडिंग चैनल्स को तोड़ने के लिए बेहद अहम साबित होगी.

    यह भी पढ़ें- एक चम्मच पोहा... और भाईजान की खरी-खरी! बिग बॉस 19 में खाने की बर्बादी पर भड़के सलमान खान, पंजाब बाढ़ का किया जिक्र