कान खोल सुन ले पाकिस्तान! 'अगर आतंकी हमले हुए तो हम जवाब देंगे', आतंकिस्तान को जयशंकर की चेतावनी

    S Jaishankar Slams Pakistan in QUAD: जब आतंकवाद की बात हो और शांति को चुनौती दी जाए, तो भारत अब अपनी चुप्पी तोड़ने को तैयार है. अमेरिका दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वॉशिंगटन में आयोजित क्वाड सम्मेलन के मंच से पाकिस्तान को कड़ा और सीधा संदेश दिया.

    Jaishankar quad summit gave warning to pakistan
    Image Source: Social Media

    S Jaishankar Slams Pakistan in QUAD: जब आतंकवाद की बात हो और शांति को चुनौती दी जाए, तो भारत अब अपनी चुप्पी तोड़ने को तैयार है. अमेरिका दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वॉशिंगटन में आयोजित क्वाड सम्मेलन के मंच से पाकिस्तान को कड़ा और सीधा संदेश दिया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के मद्देनज़र जयशंकर ने साफ कर दिया कि भारत भविष्य में ऐसे किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और जवाब कड़ा तथा निर्णायक होगा.

    क्वाड के मंच से पाकिस्तान को लताड़

    2 जुलाई 2025 को क्वाड देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया—की विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए जयशंकर ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “भारत पर हमलों का अब वही जवाब दिया जाएगा जो हमलावर और उसके सरपरस्त समझ सकें. भारत अब चुप नहीं बैठेगा.” यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-अमेरिका संबंधों में रणनीतिक साझेदारी पर गहन वार्ताएं चल रही हैं और दोनों देश आतंकवाद से निपटने के लिए नई नीतियों पर काम कर रहे हैं.

    भारत की एकजुटता का दिखा वैश्विक प्रभाव

    जयशंकर ने भारत की राजनीतिक एकता का उदाहरण देते हुए कहा कि आतंकवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे पर देश की विभिन्न राजनीतिक विचारधाराएं एकजुट हैं. उन्होंने बताया कि इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व शशि थरूर, सुप्रिया सुले, कनिमोई, रविशंकर प्रसाद, जय पांडा, संजय झा, सलमान खुर्शीद, अनिल शर्मा और गुलाम नबी आजाद जैसे विभिन्न दलों के नेताओं ने किया. जयशंकर के अनुसार, जब भारत की संसद और सियासी नेतृत्व एक सुर में बोलता है, तो यह दुनिया के लिए एक मजबूत राष्ट्रीय संदेश बनता है.

    'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी दी जानकारी

    विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने क्वाड के सभी सदस्यों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. यह वही सैन्य अभियान है जो 7 मई को पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्रों में आतंकी ढांचों को निशाना बनाकर चलाया गया था. जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस" नीति पर काम कर रहा है और अब सिर्फ आतंकी संगठनों पर नहीं, बल्कि उन्हें समर्थन देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है और वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा.

    यह भी पढ़ें: परमाणु हमलों से सुरक्षित, बीजिंग से 20 मील दूर... पेंटागन से दस गुना बड़ा 'मिलिट्री सिटी' बना रहा चीन