Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चाय दुकान चलाने वाले युवक ने घरेलू कलह और पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने व्हाट्सऐप स्टेटस पर एक संदेश लगाते हुए पत्नी, सास, साली और साढू के पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. यह घटना शहर के घमापुर इलाके में सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.
2017 में हुई थी शादी, दो बेटियों का था पिता
32 वर्षीय मयंक शर्मा की शादी वर्ष 2017 में 29 वर्षीय दीक्षा शर्मा से हुई थी. शुरुआती कुछ साल तक उनके बीच सब कुछ सामान्य रहा और उनके घर दो बेटियों ने जन्म लिया. उनकी बड़ी बेटी की उम्र 6 साल और छोटी बेटी की उम्र 3 साल है. मयंक घमापुर में चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था.
पत्नी का किसी और से था प्रेम-प्रसंग
परिवार वालों के अनुसार, मयंक को पता चला था कि उसकी पत्नी दीक्षा का किसी संजय साहू नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे. मयंक ने कई बार दीक्षा को समझाया और दूसरे युवक से बात करने से मना किया, जिसके बाद दीक्षा नाराज होकर मायके चली गई और वहीं से मयंक को फोन पर धमकियां देने लगी.
दीक्षा ने पति पर दर्ज कराया घरेलू हिंसा का केस
15 अप्रैल को दीक्षा ने मयंक के खिलाफ तिलवारा थाने में घरेलू हिंसा के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी थी. इस शिकायत की जानकारी मिलने के बाद मयंक मानसिक तनाव में आ गया और 17 अप्रैल को उसने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि, समय पर अस्पताल पहुंचने से उसकी जान बच गई थी, लेकिन पत्नी की धमकियों और केस की वजह से मयंक लगातार तनाव में रहने लगा.
आखिरी बार व्हाट्सऐप स्टेटस पर लिखा दर्द
आखिरकार 2 जुलाई को मयंक ने अपने मोबाइल पर व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास, साली और साढू के पति को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. इसके बाद उसने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद मृतक के भाई निरंजन शर्मा ने घमापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल पुलिस मृतक के व्हाट्सऐप स्टेटस की जांच कर रही है और वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी को मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: सहेली ने नीचे बुलाया, फिर चेहरे पर फेंका तेजाब... सरप्राइज के नाम पर दिया मौत जैसा जख्म