सहेली ने नीचे बुलाया, फिर चेहरे पर फेंका तेजाब... सरप्राइज के नाम पर दिया मौत जैसा जख्म

    Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. यहां बचपन की दो सहेलियों के बीच बातचीत बंद हो जाने की वजह से एक युवती ने दूसरी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.

    Jabalpur acid attack friend throws acid woman injured
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. यहां बचपन की दो सहेलियों के बीच बातचीत बंद हो जाने की वजह से एक युवती ने दूसरी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. घटना ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के अवधपुरी कॉलोनी की है. पीड़िता श्रद्धा दास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं आरोपी इशिता साहू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

    पढ़ाई छोड़ हिंसा तक पहुंची नाराजगी

    23 वर्षीय श्रद्धा दास बीबीए की छात्रा है. पिछले कुछ समय से उसकी दोस्त इशिता साहू के साथ अनबन चल रही थी. दोनों के बीच बातचीत बंद थी. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर इशिता काफी आक्रोशित थी. गुरुवार शाम वह श्रद्धा के घर ‘सरप्राइज’ देने के बहाने पहुंची और उसे जबरन बाहर बुलाया. जैसे ही श्रद्धा लौटने लगी, इशिता ने एक सफेद जार से उसके चेहरे पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंक दिया.

    तेजाबी हमले की पूरी घटना

    तेजाब गिरते ही श्रद्धा दर्द से चीख उठी. तेज जलन और बदबू ने इस हमले की भयावहता साफ कर दी. श्रद्धा की चीख सुनकर माता-पिता तुरंत बाहर आए और उसे पानी से धोकर मोहन लाल हरगोविंद अस्पताल ले गए. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा का चेहरा, छाती, हाथ और पैर बुरी तरह झुलस चुके हैं और उसका चेहरा 40% तक जल चुका है.

    पुलिस जांच और आरोपी से पूछताछ

    घटना की सूचना मिलते ही ग्वारीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़िता के बयान नायब तहसीलदार की मौजूदगी में दर्ज किए गए. पुलिस ने आरोपी इशिता साहू को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 124(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हमले में उपयोग किया गया तेजाब कहां से लाया गया और क्या यह पूरी घटना पहले से सुनियोजित थी.

    ये भी पढ़ें: सोनम ने राजा से पहले किसके संग रचाई गुपचुप शादी, कौन है दूसरा पति? 2 मंगलसूत्र में उलझ गई कहानी