T-20 वर्ल्डकप के लिए इटली ने पहली बार किया क्वालिफाई, अगले साल भारत-श्रीलंका में होगा टूर्नामेंट

    टी-20 क्रिकेट की दुनिया में एक नया नाम जुड़ने जा रहा है. इटली की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

    Italy qualified for the T-20 World Cup for the first time
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट की दुनिया में एक नया नाम जुड़ने जा रहा है. इटली की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में इटली पहली बार शिरकत करेगी. यूरोपियन क्वालिफायर में दमदार प्रदर्शन करते हुए इटली और नीदरलैंड ने टॉप-2 में रहकर अपने-अपने स्थान पक्के कर लिए हैं.

    स्कॉटलैंड और जर्सी को झटका

    टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार चार बार हिस्सा ले चुका स्कॉटलैंड इस बार चूक गया. जर्सी के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली हार ने उनके वर्ल्ड कप सफर को ब्रेक लगा दिया. टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड को केवल एक मैच में जीत मिली, जिससे वे जरूरी अंकों से पीछे रह गए.

    जर्सी की टीम ने भले ही आखिरी मुकाबला जीत लिया हो, लेकिन उनका नेट रन रेट इटली से पीछे रहा, और इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा. दोनों टीमों के पास पांच-पांच अंक थे, लेकिन रन रेट का फर्क निर्णायक साबित हुआ.

    नीदरलैंड की जीत, इटली को हराया

    11 जुलाई 2025 को हुए क्वालिफायर के अंतिम मुकाबले में नीदरलैंड ने इटली को 9 विकेट से हरा दिया. इटली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए, जिसका पीछा नीदरलैंड ने केवल 16.2 ओवर में एक विकेट खोकर कर लिया. हालांकि हार के बावजूद इटली पहले ही क्वालिफाई कर चुका था, इसलिए परिणाम उनके लिए मायने नहीं रखता था.

    वर्ल्ड कप 2026 की तस्वीर

    टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी. अब तक निम्नलिखित टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं:

    मेजबान: भारत, श्रीलंका

    अन्य टीमें: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड

    इस तरह अभी भी 5 स्थान खाली हैं, जिनके लिए अन्य क्षेत्रीय क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे.

    ये भी पढ़ें- 'जब आपको हर चार दिन में...' विराट कोहली ने पहली बार बताई टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह