सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर इश्यू, राजकुमार राव निभाएंगे दादा का रोल

अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने वाले राजकुमार राव अब सौरव गांगुली की बायोपिक में 'दादा' का किरदार निभाने जा रहे हैं. काफी समय से यह सवाल उठ रहा था कि सौरव गांगुली की भूमिका कौन निभाएगा, और अब खुद क्रिकेटर ने इसका खुलासा किया है.

Issue regarding the release date of Sourav Gangulys biopic Rajkumar Rao will play the role of Dada
सौरव गांगुली और राजकुमार राव/Photo- ANI

मुंबई: अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने वाले राजकुमार राव अब सौरव गांगुली की बायोपिक में 'दादा' का किरदार निभाने जा रहे हैं. काफी समय से यह सवाल उठ रहा था कि सौरव गांगुली की भूमिका कौन निभाएगा, और अब खुद क्रिकेटर ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने खुद यह घोषणा की कि राजकुमार राव बड़े पर्दे पर उनकी भूमिका अदा करेंगे. 

सौरव गांगुली ने की पुष्टि

बर्धमान में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, "मैंने सुना है कि राजकुमार राव इस बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगे. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कुछ समस्याएं हैं, जिसके कारण फिल्म सिनेमाघरों में एक साल से ज्यादा देरी से रिलीज हो सकती है." 

क्रिकेट के 'दादा' की कहानी

सौरव गांगुली, जिन्हें भारतीय क्रिकेट में 'दादा' के नाम से जाना जाता है, भारतीय क्रिकेट की शान माने जाते हैं. उनके कप्तानी में भारत ने कई ऐतिहासिक मैच जीते, और उनका योगदान भारतीय क्रिकेट को लेकर कभी नहीं भुलाया जाएगा. गांगुली ने 311 वनडे और 113 टेस्ट मैच खेले हैं, और उनका नेतृत्व भारतीय क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण अध्याय माना जाता है. 

बायोपिक फिल्म पर काम जारी

यह बायोपिक फिलहाल अपने शुरुआती चरण में है, और इसको लेकर ज्यादा जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है. मेकर्स ने फिल्म के नाम और अन्य कलाकारों के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फिल्म के फैंस इस खबर से काफी उत्साहित हैं. 

राजकुमार राव की अगली फिल्में

राजकुमार राव के फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि इस बायोपिक के अलावा भी उनके पास कई और रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं. वह इस साल कुछ कॉमेडी फिल्मों में नजर आएंगे, और हाल ही में उनकी फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीज़र भी रिलीज हुआ है, जो 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, वह एक्शन फिल्म 'मालिक' में भी नजर आएंगे, जो 20 जून, 2025 को रिलीज होगी. 

सौरव गांगुली के जीवन को पर्दे पर देखना एक बेहतरीन अनुभव होगा, और अब राजकुमार राव के साथ यह बायोपिक और भी खास हो गई है. दर्शक इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, और जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट सामने आएगी, वह इसे लेकर उत्साहित हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- अब घर बैठे देख सकेंगे कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी', 17 मार्च से इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम