अगर आप भी छोले कुल्चे के शौक़ीन हैं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है. जो पैसे आप छोले कुलचे खाते हुए बचाते हैं, वही दुकानदार अपनी मेहनत से इतना कमा रहा है कि उसने 1 करोड़ रुपये का फ्लैट खरीदने की सोच डाली है. यह बात रेडिट पर वायरल एक पोस्ट में सामने आई है.
रेडिट पर वायरल पोस्ट
रेडिट के r/personalfinanceindia पेज पर Specialist-Food7313 नाम के यूजर ने ‘ठेले वाला मुझसे बेहतर कमाता है’ टाइटल से एक पोस्ट लिखी है. इसमें उसने बताया कि कैसे उसके पापा के ग्रोसरी स्टोर से ज्यादा एक ठेले वाले की कमाई है, और अब वह उसी पैसे से घर खरीदने का प्लान बना रहा है.
Thela wala earns better than me👀
byu/Specialist-Food7313 inpersonalfinanceindia
पोस्ट में क्या था खास?
पोस्ट में यूजर ने लिखा कि उसके पापा एक किराने की दुकान चलाते हैं, और उनके घर से महज 200-300 मीटर की दूरी पर एक ठेले वाला छोले-कुल्चे बेचता है. उसकी स्टॉल पर हमेशा भीड़ रहती है, और यूजर को अक्सर यह सोचकर हैरानी होती थी कि वह कितना कमाता होगा.
दुकानदार ने घर खरीदने की योजना बनाई
यूजर ने बताया कि वह दुकानदार पिछले 3 सालों से उनके पापा से रोज़मर्रा की चीजें खरीदता है. एक दिन, उस दुकानदार ने यूजर के पिताजी से कहा कि वह नया घर खरीदने की सोच रहा है. यह सुनकर पिताजी हैरान रह गए और पूछा, "क्या तुमने पिछले साल घर खरीदने की बात नहीं की थी?"
1 करोड़ का बजट और बैंक बैलेंस
दुकानदार ने बताया कि पिछले साल उसने ₹40-50 लाख की कीमत का घर खरीदा था, और अब वह ₹1 करोड़ के बजट में घर खरीदने की योजना बना रहा है. उसने अपना बैंक बैलेंस दिखाया, जो ₹35 लाख था. यूजर ने बताया कि उसे समझ में नहीं आया कि वह कैसे यह सब कुछ सिर्फ 4-5 साल में कमा सका, और वह भी बिना कोई टैक्स भरे.
यूजर की हैरानी
यूजर ने कहा, "मुझे ऐसे पैसे कमाने के लिए 5-6 साल लग गए. मेरी सैलरी ₹55,000-60,000 के बीच है, फिर भी मैं अपने बजट में एक अच्छा घर ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. वहीं, उस दुकानदार ने केवल 4-5 साल में यह सब हासिल कर लिया."
रेडिट पर मिली प्रतिक्रिया
इस पोस्ट को लिखे जाने तक डेढ़ सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 50 से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. यह कहानी कई लोगों के लिए एक हैरानी का विषय बन गई है, और अब वे दुकानदार की कड़ी मेहनत और कमाई को सलाम कर रहे हैं.