अब घर बैठे देख सकेंगे कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी', 17 मार्च से इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है. शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया.

Now you can watch Kangana Ranauts film Emergency sitting at home it will be streamed on this OTT platform from March 17
फिल्म इमरजेंसी/Photo- ANI

मुंबई: कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है. शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. 

कंगना ने अपनी स्टोरी में इमरजेंसी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीरें साझा की, और इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- "फिल्म इमरजेंसी, 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी."

सिनेमाघरों में हुआ था विवादास्पद रिलीज

इमरजेंसी को 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसमें कंगना ने खुद इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विषाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं.

फिल्म की रिलीज से पहले कई विवादों ने इसे घेर लिया था. पहले यह फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसकी रिलीज टल गई थी. बाद में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया, यह आरोप लगते हुए कि फिल्म में कुछ विवादास्पद सीन हैं, जो शांति भंग कर सकते हैं.

सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद रिलीज

कंगना ने फिल्म को लेकर आरोप लगाया था कि कुछ शक्तिशाली लोगों के दबाव के कारण सेंसर बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था. फिल्म के कुछ सीन पर सिख समुदाय की आपत्ति भी थी, जिसके कारण तेलंगाना में फिल्म पर बैन की मांग की गई थी. हालांकि, इस मामले में कंगना ने हाईकोर्ट तक का रुख किया. अंत में, 17 अक्टूबर को फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया और रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई.

बॉक्स ऑफिस पर किया अच्छा प्रदर्शन

फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, इमरजेंसी ने बॉक्स ऑफिस पर 18.35 करोड़ रुपए की कमाई की. जबकि, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने कुल 23.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

अब, फिल्म की ओटीटी रिलीज के साथ ही दर्शक इसे अपने घरों में आराम से देख सकेंगे. 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर इसका प्रसारण शुरू होने वाला है, जिससे कंगना के फैंस और फिल्म के चाहने वाले इसे एक नए अनुभव के साथ देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें- 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर महाराष्ट्र साइबर सेल का बड़ा एक्शन, अब राखी सावंत को भी किया तलब