पासबुक या फिर चेकबुक दिखाए बिना ही निकाल पाएंगे PF का पैसा, जानिए पूरा प्रोसेस

पीएफ खाते में पैसे जमा हैं. लेकिन उन्हें निकलवाने में आपको एक झंझट महसूस होती है. इसके पीछे का कारण लंबा प्रोसेस है. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं और इस कारण से अपने अकाउंट से पैसा नहीं निकलवा पा रहे तो ये जानकारी आपके काफी काम आ सकती है.

पासबुक या फिर चेकबुक दिखाए बिना ही निकाल पाएंगे PF का पैसा, जानिए पूरा प्रोसेस
Image Source: Freepik

पीएफ खाते में पैसे जमा हैं. लेकिन उन्हें निकलवाने में आपको एक झंझट महसूस होती है. इसके पीछे का कारण लंबा प्रोसेस है. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं और इस कारण से अपने अकाउंट से पैसा नहीं निकलवा पा रहे तो ये जानकारी आपके काफी काम आ सकती है. दरअसल EPFO की ओर से पीएफ खाते से पैसे निकलवाने के प्रोसेस को और भी आसान किया जा रहा है. 

अब इस आसान प्रोसेस के जरिए आप आसानी से कुछ समय में पैसे निकलवा सकते हैं. इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगने वाला है. अब आपको न अपनी पासबुक और न ही चेकबुक को अपलोड करना होगा. यूजर्स के अकाउंट से पैसा आसानी से निकलवा पाएंगे. EPFO का उद्देश्य पूरे प्रोसेस को सेफ्टी के साथ समय की बचत भी करना है. 

इस प्रोसेस के साथ होगी आसानी 

PF निकालने के लिए आपको सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface. इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको UAN नंबर और उसका पासवर्ड यहां दर्ज करना होगा. जिसके बाद आपको मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा. इसे भरने के बाद आप अपना अकाउंट को लॉग इन कर पाएंगे. 

यहां आपको ऑनलाइन सर्विस पर जाकर फॉर्म-31,19 और 10C को सिलेक्ट करना है. यहां आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भरकर इसे वेरिफाइ करके आगे सबमिट करना होगा. अगले पेज पर फॉर्म नंबर 31 को चुनें। फिर अगले पेज पर अमाउंट और एड्रेस की जानकारी भरकर सब्मिट करें. डिटेल्स की वेरिफिकेशन भी जरूरी है, जिसके लिए आप Aadhaar OTP का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में आपको क्लेम सब्मिट करना होगा. ध्यान रहे कि इस पूरे प्रोसेस में आपको पासबुक या चेक बुक नहीं देनी पड़ेगी.


आसान किया जा रहा है प्रोसेस

दरअसल EPFO PF के पैसे को निकालने वाले प्रोसेस को आसान कर रहा है. इसी के तहत यूजर्स को एक सुविधा जल्द दी जाने वाली है. जिसकी मदद से वह अपने PF को UPI की मदद से भी निकाल सकेंगे. जानकारी के अनुसार UPI की मदद से 1 लाख रुपये तक पीएफ निकाला जा सकेगा. इसपर सरकार की ओर से काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए एक योजना भी तैयार की जा रही है. EPFO इस पूरे प्रोसेस को NPCI की साझेदारी में करने वाला है. पूरी बातचीत की जा चुकी है.