Israel Iran War Update : इजरायल Vs ईरान.. WORLD WAR-3 का आगाज!

    Israel vs Iran Will World War 3 begins

    नई दिल्ली: 13 जून को इज़राइल द्वारा ईरान की राजधानी तेहरान और नतांज़ में किए गए व्यापक हवाई हमलों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है. इन हमलों में इज़राइली वायुसेना ने ईरान के कई महत्वपूर्ण सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया. इसके जवाब में ईरान ने ड्रोन हमले शुरू कर दिए हैं.