खामेनेई को छोड़ेंगे नहीं... इजरायल ने फिर ईरान के सुप्रीम लीडर को दी मारने की धमकी, जानिए क्या कहा

    इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने ईरान के सुप्रीम लीडर, अयातुल्ला अली खामेनेई को सीधे तौर पर हत्या की धमकी दी है.

    Israel threatens to kill Ayatollah Khamenei
    खामेनेई | Photo: X/Khamenei

    इजरायल और ईरान के बीच टकराव एक बार फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, और इस बार इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने ईरान के सुप्रीम लीडर, अयातुल्ला अली खामेनेई को सीधे तौर पर हत्या की धमकी दी है. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दोनों देशों के बीच तनाव अपनी उच्चतम सीमा पर पहुंच चुका है, और पहले से जारी तनावपूर्ण माहौल में यह धमकी एक नई कूटनीतिक चिंगारी की तरह महसूस हो रही है.

    इजरायली रक्षा मंत्री, इजराइल काट्ज़ ने रविवार को इजरायली एयरफोर्स के रेमन एयर बेस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यदि ईरान इजरायल को फिर से धमकाने की कोशिश करेगा, तो खामेनेई को अब कोई सुरक्षा नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा, “हम खामेनेई तक भी पहुंच सकते हैं. यदि ईरान ने हमारे देश को कोई खतरा पहुंचाने की कोशिश की, तो हम इस बार और भी बड़ी ताकत के साथ उन तक पहुंचेंगे.” काट्ज़ ने यह बात इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में कही, और इसे एक स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

    12 दिनों की भीषण लड़ाई और खामेनेई की सुरक्षा

    इससे पहले, जून माह में इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों तक भीषण युद्ध चला था. इस दौरान इजरायल के अधिकारियों ने लगातार खामेनेई को निशाना बनाने की बात की थी. ऐसा कहा गया था कि इजरायल के एजेंट ईरान के सर्वोच्च नेता के काफी करीब पहुंच गए थे. इन खतरों को ध्यान में रखते हुए, खामेनेई को सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक बंकर में शिफ्ट होना पड़ा था. यह सब दर्शाता है कि इजरायल ने इस समय अपनी कूटनीतिक और सैन्य शक्ति का इस्तेमाल करते हुए ईरान के भीतर भी भय पैदा करने की कोशिश की.

    "अगर धमकी दोगे तो परिणाम भुगतना होगा"

    काट्ज़ ने आगे कहा, "मैं खामेनेई को एक स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि अगर आप हमें धमकाते रहे, तो हम एक बार फिर ईरान तक पहुंचेंगे, और इस बार हमारी प्रतिक्रिया और ज्यादा शक्ति के साथ होगी. अगर आप धमकी देंगे, तो आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा." उनके शब्दों में जो आक्रामकता थी, वह इस बात का संकेत है कि इजरायल अब और भी निर्णायक कदम उठा सकता है.

    ऑपरेशन राइजिंग लायन और इजरायली वायुसेना की ताकत

    काट्ज़ ने इजरायली एयरफोर्स की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन राइजिंग लायन के दौरान वायुसेना ने शानदार कार्य किया. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल ने ईरान और उसके सहयोगियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की और उन्हें यह समझा दिया कि यदि वे इजरायल से टकराएंगे, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. काट्ज़ का यह बयान एक युद्ध के रूप में संकेत करता है कि इजरायल अपनी सैन्य शक्ति से ईरान को दबाने के लिए तैयार है.

    खामेनेई के लिए "सद्दाम हुसैन जैसा हश्र"

    इजरायल रक्षा मंत्री का रुख लगातार आक्रामक ही रहा है. 17 जून को भी उन्होंने खामेनेई को धमकी देते हुए कहा था कि उनका हश्र पूर्व इराकी शासक सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है. इसके बाद, 10 जुलाई को एक समारोह में काट्ज़ ने कहा था कि इजरायल ने तेहरान से लेकर इस्फहान और तबरीज तक हमले किए हैं और यह उनके लिए एक स्पष्ट संदेश है. उनका कहना था, "ईरान के नेता यह समझ लें कि यदि वे हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, तो इजरायल की वायुसेना की विनाशकारी ताकत क्या हो सकती है."

    ये भी पढ़ेंः कश्मीर का नाम लेकर ट्रंप के करीब पहुंचा पाकिस्तान, क्या चीन को देगा धोखा? जानिए इशाक डार ने क्या कहा