इजरायल ने समंदर में तैनात किया नया ढ़ाल, भारत के साथ मिलकर बनाया है यह सिस्टम, जानें इसकी खासियत

    इजरायली नौसेना ने हाल ही में अपने नए और उन्नत 'बराक मगन' एयर डिफेंस सिस्टम की युद्ध क्षमता का सफल प्रदर्शन किया है.

    Israel deployed a new shield in the sea
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- X

    तेल अवीव/पूर्वी भूमध्यसागर: इजरायली नौसेना ने हाल ही में अपने नए और उन्नत 'बराक मगन' एयर डिफेंस सिस्टम की युद्ध क्षमता का सफल प्रदर्शन किया है. इस प्रणाली ने ईरान से लॉन्च किए गए आठ ड्रोन को समुद्र से ही इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया. यह पहली बार है जब यह सिस्टम वास्तविक युद्ध परिदृश्य में परखा गया और परिणाम प्रभावशाली रहे.

    क्या है ‘बराक मगन’?

    ‘बराक मगन’ (जिसका अर्थ है “बिजली की ढाल”) को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा विकसित किया गया है. यह सिस्टम प्रसिद्ध Barak MX तकनीक पर आधारित है, लेकिन खासतौर पर समुद्री वातावरण और नौसेनिक संचालन के लिए अनुकूलित है.

    इसकी प्रमुख विशेषताएं:

    • 360 डिग्री एयर डिफेंस कवरेज
    • ड्रोन, क्रूज़ मिसाइल, शॉर्ट-टू-सी रॉकेट, और कुछ बैलिस्टिक खतरों का मुकाबला करने की क्षमता

    तीन श्रेणियों के इंटरसेप्टर:

    • MRAD (Medium Range): 35 किमी तक
    • LRAD (Long Range): 70 किमी तक
    • ER (Extended Range): 150 किमी तक

    यह प्रणाली कैसे काम करती है?

    'बराक मगन' को इजरायली नौसेना के Sa’ar 6 क्लास कॉर्वेट युद्धपोत में एकीकृत किया गया है. यह EL/M-2248 MF-STAR मल्टी-फंक्शन रडार और एडवांस इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर के संयोजन से खतरे की पहचान करता है.

    खतरा पहचानते ही वर्टिकल लॉन्च मॉड्यूल से इंटरसेप्टर मिसाइल दागी जाती है, जो किसी भी दिशा से आ रहे हवाई लक्ष्य को चंद सेकंडों में निशाना बना सकती है. यह सिस्टम खासकर उन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है जहां इजरायल के ऊर्जा संसाधन, जैसे गैस प्लेटफॉर्म और समुद्री व्यापार मार्ग स्थित हैं.

    भारत से इसका क्या संबंध है?

    भारत और इजरायल ने पहले से ही एक संयुक्त परियोजना के तहत Barak-8 सिस्टम विकसित किया है, जो 'बराक मगन' का लैंड और सी-बेस्ड संस्करण है. यह भारत के DRDO और IAI के बीच सहयोग से बना है और वर्तमान में भारतीय नौसेना और वायुसेना दोनों में उपयोग हो रहा है. इसकी अधिकतम रेंज करीब 100 किमी है.

    क्यों है यह तकनीक गेमचेंजर?

    ड्रोन और कम ऊंचाई से हमला करने वाली मिसाइलें आधुनिक युद्ध के नए आयाम बन गई हैं. पारंपरिक डिफेंस सिस्टम, जैसे कि आयरन डोम, हमेशा इनसे निपटने में सक्षम नहीं होते, खासकर समुद्री या सीमांत क्षेत्रों में. ऐसे में बराक मगन जैसी प्रणाली, जो तेज गति, बहुआयामी खतरे की पहचान और विस्तृत रेंज में प्रतिक्रिया देने में सक्षम है, भविष्य की नौसैनिक सुरक्षा में निर्णायक भूमिका निभा सकती है.

    अब तक का प्रदर्शन

    इजरायल का दावा है कि बराक मगन प्रणाली से लैस युद्धपोत ने मौजूदा संघर्ष के दौरान अब तक 25 से अधिक हवाई खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया है. इनमें से 8 ड्रोन हाल ही में एक ही रात में इंटरसेप्ट किए गए, जो कि इस प्रणाली की प्रभावशीलता का एक ठोस प्रमाण माना जा रहा है.

    ये भी पढ़ें- 'ईरान के बाद अगला नंबर पाकिस्तान का...' इजरायली हमलों से ड़रे पाक एक्सपर्ट, RAW का क्यों किया जिक्र?