नेतन्याहू नहीं रुकने वाले! देशभर में तैनात की अपनी सेना, रिजर्व सैनिकों को भी बुलाया; ईरान घुटनों पर आएगा?

    इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान के अंदर कई सामरिक और परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमला किया. इस हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई.

    Iran vs Israel Netanyahu Deployed army across country
    नेतन्याहू | Photo: ANI

    मध्य पूर्व में हालात अब पूरी तरह से बदल चुके हैं. इजरायल की सेना ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने देशभर में "सभी युद्ध क्षेत्रों" में सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी है. इसके साथ ही, विभिन्न सैन्य इकाइयों से रिजर्व सैनिकों को बुलाया जा रहा है ताकि संभावित जवाबी हमलों से निपटा जा सके. यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब ईरान और उससे जुड़े गुटों की ओर से पलटवार की आशंका तेजी से बढ़ रही है.

    शुक्रवार तड़के शुरू हुआ हमला

    इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान के अंदर कई सामरिक और परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमला किया. इस हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि नतांज जैसी महत्वपूर्ण परमाणु संवर्धन सुविधा से धुएं के बादल उठते देखे गए. इसे ईरान पर 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है.

    मोसाद का गुप्त ऑपरेशन: ड्रोन से पहले ही तय किए गए थे निशाने

    जानकारी के अनुसार, इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई. दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि ईरान के भीतर पहले से विस्फोटक ड्रोन तैनात किए गए थे, जिन्हें समय आने पर सक्रिय कर तेहरान के पास मिसाइल लॉन्चर और हथियार भंडारों को निशाना बनाया गया. यह एक जटिल और गोपनीय मिशन था, जिसकी पुष्टि फिलहाल आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है.

    200 से ज्यादा विमानों ने 100 से अधिक ठिकानों को बनाया निशाना

    इजरायली रक्षा बलों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में करीब 200 लड़ाकू विमान शामिल थे, जिन्होंने पूरे ईरान में 100 से अधिक सैन्य और रडार ठिकानों को निशाना बनाया. इनमें पश्चिमी ईरान के रडार स्टेशन, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली, और हथियारों की सप्लाई चेन भी शामिल हैं.

    ईरान के तीन बड़े सैन्य नेता मारे गए

    इस हमले में ईरान की सेना को बड़ा झटका लगा है. मारे गए वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं—

    • ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बाघेरी
    • रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी
    • बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के संचालक जनरल अमीर अली हाजीजादेह
    • इनकी मौत से ईरान की सैन्य कमान को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

    खामेनेई की चेतावनी और वैश्विक प्रतिक्रिया

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस हमले के बाद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इजरायल को इसकी "कड़ी सजा" दी जाएगी. क्षेत्रीय देशों ने इस कार्रवाई की निंदा की है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय तनाव को तुरंत कम करने की अपील कर रहा है.

    ये भी पढ़ेंः फोर्दो के अंडरग्राउंड न्यूक्लियर साइट पर भी भयानक हमला, इजरायल ने ईरान को धुआं-धुआं कर दिया!