क्या पाकिस्तान पर भी परमाणु बम बरसाएगा इजराइल? PM नेतन्याहू के पुराने वायरल इंटरव्यू से कांप गए शहबाज

    Iran and Israel War: पश्चिम एशिया में जारी ईरान-इजरायल संघर्ष की आंच अब पाकिस्तान तक पहुंचती दिख रही है. जबकि दोनों देशों के बीच सीधा टकराव नहीं है, लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों पाकिस्तान में हलचल पैदा कर रहा है.

    Iran and Israel war conflict pm netanyahu old video viral remark on nuclear bomb with pakistan
    क्या पाकिस्तान पर भी परमाणु बम बरसाएगा इजराइल?

    Iran and Israel War: पश्चिम एशिया में जारी ईरान-इजरायल संघर्ष की आंच अब पाकिस्तान तक पहुंचती दिख रही है. जबकि दोनों देशों के बीच सीधा टकराव नहीं है, लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों पाकिस्तान में हलचल पैदा कर रहा है. इस इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें नेतन्याहू पाकिस्तान का नाम लेते हुए उसे परमाणु हथियारों के संदर्भ में एक खतरनाक देश बताते हैं.

    वायरल इंटरव्यू में नेतन्याहू ने किन देशों को बताया खतरा?

    वायरल क्लिप में एक इंटरव्यू के दौरान नेतन्याहू स्पष्ट रूप से कहते हैं कि “कट्टरपंथी मानसिकता वाले देशों के पास परमाणु हथियार होना न सिर्फ इजरायल, बल्कि पूरे विश्व के लिए खतरा है.” उन्होंने आगे दो देशों का नाम लिया – ईरान और पाकिस्तान. उन्होंने कहा कि ईरान तो परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि पाकिस्तान के पास पहले से ही यह क्षमता मौजूद है. “हम नहीं चाहते कि ऐसे देशों के पास परमाणु हथियार हों,” नेतन्याहू ने कहा.

    पाकिस्तानियों में डर क्यों है?

    इस वक्त इजरायल ने ईरान पर हमला करते हुए उसके परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने का दावा किया है. ऐसे में पाकिस्तानी नागरिकों में यह डर बढ़ गया है कि नेतन्याहू के पुराने बयान को देखते हुए कहीं अगला निशाना पाकिस्तान न बन जाए. कई सोशल मीडिया यूजर्स यह सवाल कर रहे हैं कि क्या इजरायल अब पाकिस्तान को भी परमाणु क्षमता के चलते निशाना बना सकता है? हालांकि, कुछ लोगों ने इसे अफवाह और भ्रम बताया है, लेकिन दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग इसे गंभीर खतरे के रूप में देख रहे हैं.

    पाकिस्तानी रक्षा मंत्री और ईरानी अधिकारी के बयान ने बढ़ाई गर्मी

    इस पूरे विवाद के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने बयान में कहा, “इजरायल ईरान, यमन और फिलिस्तीन पर हमले कर चुका है. अगर मुस्लिम देश एकजुट नहीं होते, तो अगला निशाना कोई और भी हो सकता है.” उनका इशारा साफ था कि इजरायल की नीतियों से बाकी मुस्लिम देशों को भी खतरा हो सकता है.

    वहीं, ईरान के वरिष्ठ अधिकारी मोहसेन रजई ने एक और सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर इजरायल ने ईरान के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया, तो पाकिस्तान जवाब में इजरायल पर परमाणु हमला कर सकता है. यह बयान पाकिस्तान में डर की लहर को और तेज कर गया है.

    क्या वाकई इजरायल पाकिस्तान को निशाना बना सकता है?

    भले ही इजरायल और पाकिस्तान के बीच प्रत्यक्ष संघर्ष की स्थिति न हो, लेकिन नेतन्याहू की पुरानी टिप्पणी, मौजूदा युद्ध और क्षेत्रीय समीकरणों ने लोगों के मन में आशंका पैदा कर दी है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह समय अफवाहों से ज्यादा सधी हुई कूटनीति का है. पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन जनता के बीच बेचैनी साफ देखी जा सकती है.

    यह भी पढ़ें: इजराइल ने ढीली की खामेनेई की हेकड़ी, परिवार के साथ बंकर में जा छिपा ईरानी सुप्रीम लीडर