इजराइल ने ढीली की खामेनेई की हेकड़ी, परिवार के साथ बंकर में जा छिपा ईरानी सुप्रीम लीडर

    Iran and Israel War: पश्चिम एशिया में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष अब बेहद संवेदनशील मोड़ पर पहुंच गया है. लगातार हो रहे हमलों और बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को राजधानी तेहरान के पास एक सुरक्षित भूमिगत बंकर में स्थानांतरित कर दिया है.

    Iran Supreme Leader Khamenei hide with family in a bunker
    परिवार के साथ बंकर में जा छिपा ईरानी सुप्रीम लीडर

    Iran and Israel War: पश्चिम एशिया में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष अब बेहद संवेदनशील मोड़ पर पहुंच गया है. लगातार हो रहे हमलों और बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को राजधानी तेहरान के पास एक सुरक्षित भूमिगत बंकर में स्थानांतरित कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियों ने यह कदम संभावित खतरे को देखते हुए उठाया है.

    क्यों लिया गया खामेनेई को बंकर में शिफ्ट करने का फैसला?

    ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, अयातुल्लाह खामेनेई के साथ उनका पूरा परिवार भी इसी अंडरग्राउंड बंकर में मौजूद है. यह बंकर खास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि उस पर बम या मिसाइल हमलों का असर न हो. रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई के बेटे मुज्तबा खामेनेई सहित परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद हैं. बंकर के आसपास कड़ी सैन्य निगरानी और सुरक्षा घेरा बनाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

    इजरायल की रणनीति में क्यों शामिल हुए खामेनेई?

    इजरायल की ओर से शुक्रवार से शुरू हुए हमलों में ईरानी सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी और IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के कमांडर्स मारे जा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने चेतावनी दी है कि अयातुल्लाह खामेनेई भी उनके निशाने पर हैं. यही वजह है कि ईरान सरकार और सेना ने सर्वोच्च नेता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्हें तत्काल सुरक्षित स्थान पर भेज दिया.

    हमलों में वैज्ञानिकों की भी जान गई

    इजरायली हमलों में अब तक ईरान के कम से कम 9 परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों ने देश की रणनीतिक क्षमताओं को गहरी चोट पहुंचाई है. इससे ईरान की प्रतिक्रिया और भी आक्रामक हो गई है.

    दोनों देशों के बीच जंग के बढ़ने से वैश्विक चिंता

    ईरान और इजरायल के बीच यह टकराव सोमवार को चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है और हालात और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं. तेहरान समेत कई प्रमुख शहरों पर हमले और ईरान द्वारा की गई जवाबी मिसाइल कार्रवाइयों ने स्थिति को विस्फोटक बना दिया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर पश्चिम एशिया के देश, इस टकराव से उत्पन्न खतरे को लेकर गहरी चिंता में हैं.

    क्या होगा आगे?

    क्षेत्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह संघर्ष जल्द नहीं थमता, तो यह एक बड़े क्षेत्रीय युद्ध का रूप ले सकता है, जिससे मध्य पूर्व की स्थिरता बुरी तरह प्रभावित होगी. अयातुल्लाह खामेनेई पर किसी भी प्रकार का हमला ईरान की राजनीतिक और सैन्य व्यवस्था को अस्थिर कर सकता है, जिसका असर वैश्विक स्तर पर महसूस किया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: ईरान ने इजरायल पर बरसा दी 100 मिसाइलें, तेल अवीव से लेकर हाइफा तक तबाही; 499 लोग घायल