अहमदाबाद सिर्फ एक शहर नहीं रहा — वह इन दिनों क्रिकेट का एक चलता-फिरता त्योहार बन चुका है. 2025 IPL फाइनल की आहट ने जैसे पूरे शहर को स्टेडियम में बदल दिया है. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर होटल, बाजार, कैफे और गलियों तक सिर्फ एक ही बात गूंज रही है — कौन बनेगा IPL चैंपियन?
एयरपोर्ट बना मिनी स्टेडियम, भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड
31 मई को एलिमिनेटर मुकाबले से ठीक पहले एयरपोर्ट पर ऐसा नज़ारा था जैसे मैच वहीं खेला जा रहा हो. करीब 43,000 यात्रियों की आवाजाही ने सभी पुराने आंकड़े ध्वस्त कर दिए. 305 रेगुलर फ्लाइट्स और 20 चार्टर्ड विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ ने इसे भारत के सबसे व्यस्ततम दिनों में से एक बना दिया. रविवार और सोमवार को भी यही ट्रेंड जारी रहा — जब तक फाइनल नहीं खेला जाएगा, शहर की रफ्तार 200 पर रहेगी.
फाइव स्टार से ढाबा तक, हर कोना क्रिकेट से चमक रहा है
क्रिकेट प्रेमियों की आमद का असर शहर की इकोनॉमी पर भी साफ दिख रहा है. अहमदाबाद के लग्जरी होटलों से लेकर बजट लॉज और हॉस्टल्स तक में 85% से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. रेस्टोरेंट्स, स्ट्रीट फूड स्टॉल्स और स्थानीय व्यंजन की दुकानों पर भीड़ देख कर साफ हो जाता है — IPL सिर्फ क्रिकेट नहीं, एक कल्चर है.
टिकट माफिया सक्रिय, पुलिस अलर्ट पर
जहां उत्सव होता है, वहां कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाने की भी कोशिश करते हैं. रविवार को पुलिस ने तीन टिकट दलालों को गिरफ्तार किया जो 1,500-2,000 रुपये की टिकटें 5,000-6,000 रुपये में बेच रहे थे. कार्रवाई नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कॉमर्स सिक्स रोड्स इलाके में हुई. पुलिस ने साफ कहा है कि ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी ताकि फैंस के अनुभव में कोई खलल न पड़े.
IPL फाइनल बना टूरिज़्म बूस्टर, अहमदाबाद को मिली नई पहचान
गर्मियों की छुट्टियों और IPL का मेल अहमदाबाद के लिए एक वरदान बन गया है. क्रिकेट फैंस न सिर्फ मैच देखने पहुंचे हैं, बल्कि शहर के पर्यटन स्थलों, बाजारों और संस्कृति का भी लुत्फ उठा रहे हैं. इससे शहर की अर्थव्यवस्था को भी तगड़ा बूस्ट मिला है.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का 'The End', जैश के आतंकी मौलाना अब्दुल अजीज को किसने मारा?