पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का 'The End', जैश के आतंकी मौलाना अब्दुल अजीज को किसने मारा?

    आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का वरिष्ठ कमांडर मौलाना अब्दुल अजीज इसर अब इस दुनिया में नहीं रहा.

    India in Pakistan Jaish terrorist Maulana Abdul Aziz dies
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकी नेटवर्क को एक और बड़ा झटका लगा है. आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का वरिष्ठ कमांडर मौलाना अब्दुल अजीज इसर अब इस दुनिया में नहीं रहा. बहावलपुर में उसकी रहस्यमयी मौत ने न सिर्फ पाकिस्तान के खुफिया तंत्र में हलचल मचाई है, बल्कि भारत के खिलाफ साजिशें रचने वाले कट्टरपंथी नेटवर्क में भी सनसनी फैला दी है.

    मंच से भारत को दी थी धमकी, अब खुद खामोश हो गया

    अब्दुल अजीज वही आतंकी है, जिसने कुछ हफ्ते पहले जैश-ए-मोहम्मद की एक रैली में भारत को खुलेआम 'USSR जैसा अंजाम' भुगतने की धमकी दी थी. उसका भाषण कट्टरता से भरा हुआ था और उसने पाकिस्तानी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश की थी. लेकिन अब उसी आतंकी की मौत ने उसके पूरे नेटवर्क की कमर तोड़ दी है.

    कैसे मरा, यह रहस्य बना हुआ है

    जैश से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स ने अजीज की मौत और बहावलपुर में दफन किए जाने की पुष्टि तो की है, लेकिन उसकी मौत की वजह पर कोई जानकारी नहीं दी गई. कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जबकि कुछ सुरक्षा विश्लेषकों को इसमें "साफ-साफ क्लीनअप ऑपरेशन" की झलक दिख रही है.

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद खौफ में हैं आतंकी नेटवर्क?

    भारत द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन बुरी तरह डरे हुए हैं. भारतीय मिसाइल हमलों से जैश के कई अड्डे तबाह हो चुके हैं और अब संगठन की भर्ती और प्रचार तंत्र भी संकट में है. अब्दुल अजीज की मौत को इसी घटनाक्रम की एक कड़ी माना जा रहा है.

    युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने वाला था अजीज

    अब्दुल अजीज जैश का वह चेहरा था, जो बहावलपुर, रावलपिंडी और आसपास के इलाकों में युवाओं को कट्टरपंथ की राह पर ले जाने और उन्हें भारत विरोधी अभियान में झोंकने में जुटा था. उसकी मौत न सिर्फ जैश के मनोबल पर चोट है, बल्कि उन प्रयासों पर भी विराम है जो भारत के खिलाफ एक और 'गज़वा-ए-हिंद' जैसी सोच को हवा देने में लगे थे.

    ये भी पढ़ेंः ब्रह्मोस के बाद अब भारत का अगला वार, इस देसी गोले से दुनिया को चौंकाने की तैयारी; पापा-पापा करेगा पाकिस्तान!