IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 से पहले क्रिकेट फैंस की धड़कनें एक बार फिर तेज होने वाली हैं. मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में IPL 2026 का मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, जहां दुनिया भर के 350 खिलाड़ी टीमों के रडार पर होंगे.
सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी और कई बड़े नामों पर जबरदस्त बोली देखने को मिल सकती है. इस ऑक्शन में कैमरन ग्रीन, वेंकटेश अय्यर और लियाम लिविंगस्टोन जैसे स्टार खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. खास बात यह है कि तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे बड़ी रकम के साथ ऑक्शन टेबल पर उतर रही है.
कैमरन ग्रीन की बोली होगी बड़ी, लेकिन सैलरी रहेगी सीमित
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को लेकर ऑक्शन से पहले जबरदस्त चर्चा है. माना जा रहा है कि वह अपने ही हमवतन मिचेल स्टार्क (₹24.75 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं. हालांकि यहां एक अहम नियम आड़े आता है. अगर ग्रीन पर बोली ₹25 करोड़ से ऊपर भी जाती है, तब भी उनकी सीजन सैलरी अधिकतम ₹18 करोड़ (करीब 1.9 मिलियन डॉलर) ही होगी. दरअसल, आईपीएल के “मैक्सिमम फीस रूल” के तहत मिनी ऑक्शन में किसी विदेशी खिलाड़ी को मिलने वाली सैलरी दो आंकड़ों में से कम पर तय होती है—
सबसे ऊंचा रिटेंशन स्लैब (₹18 करोड़)
पिछली मेगा ऑक्शन की सबसे बड़ी कीमत (₹27 करोड़, जो 2025 में ऋषभ पंत को मिली थी) यानी बोली की रकम और खिलाड़ी की सैलरी अलग-अलग मानी जाती है, जबकि टीम की कुल पर्स से पूरी बोली राशि घटाई जाती है.
कितनी जगहें खाली हैं और कितना पैसा दांव पर?
इस मिनी ऑक्शन में सभी 10 टीमों को कुल 77 स्लॉट भरने हैं। इसके लिए फ्रेंचाइजियों के पास कुल ₹237.55 करोड़ की राशि उपलब्ध है।
टीमों के खाली स्लॉट (ओवरसीज स्लॉट सहित):
किस टीम के पास है सबसे ज्यादा पर्स?
ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
टीमों के पास बची हुई राशि
कुल मिलाकर क्या उम्मीद करें?
IPL 2026 मिनी ऑक्शन भले ही नाम से “मिनी” हो, लेकिन रोमांच के मामले में यह किसी मेगा ऑक्शन से कम नहीं रहने वाला। बड़े पर्स, सीमित स्लॉट और स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी इस नीलामी को बेहद दिलचस्प बना रही है. अब देखना यह होगा कि कौन-सी टीम समझदारी से निवेश करती है और कौन-सा खिलाड़ी करोड़ों की बोली के साथ सुर्खियां बटोरता है.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में बड़ा मुकाबला! IPL 2026 से सीधी भिड़ंत के लिए तैयार PSL, एक ही दिन शुरू होंगी दोनों लीग