IPL vs PSL: आईपीएल के 19वें सीजन से पहले क्रिकेट जगत में सरगर्मी तेज हो गई है. 16 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले मिनी ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी 350 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आएंगी. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसने दक्षिण एशियाई क्रिकेट कैलेंडर में नई चर्चा छेड़ दी है. पीसीबी ने पीएसएल के अगले सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जो सीधे तौर पर आईपीएल 2026 से टकराती दिख रही हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग का 11वां सीजन 26 मार्च 2026 से शुरू होकर 3 मई 2026 तक चलेगा. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. इस बार पीएसएल को पहले से ज्यादा लंबा रखा गया है और कुल 39 दिनों तक मुकाबले खेले जाएंगे. बोर्ड का मानना है कि ज्यादा मैचों से लीग की व्यावसायिक वैल्यू और दर्शकों की दिलचस्पी दोनों बढ़ेंगी.
इस सीजन को खास बनाने वाली एक और बड़ी बात यह है कि पीएसएल अब आठ टीमों की लीग बनने जा रही है. इसके लिए दो नई फ्रेंचाइजी की नीलामी 8 जनवरी को इस्लामाबाद में आयोजित की जाएगी. पीसीबी का यह कदम लीग को विस्तार देने और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
आईपीएल 2026 की भी सामने आई तस्वीर
पीएसएल की तारीखों के ऐलान के बाद आईपीएल 2026 के शेड्यूल को लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026 की शुरुआत भी 26 मार्च से होगी और यह टूर्नामेंट 31 मई तक चलेगा. अबू धाबी में हुई आईपीएल फ्रेंचाइजी की बैठक के दौरान इस पर सहमति बनी. लीग के सीईओ हेमांग अमीन ने मिनी ऑक्शन से पहले एक ब्रीफिंग में सीजन 19 की संभावित तारीखों की जानकारी दी.
इस तरह पहली बार ऐसा होगा जब आईपीएल और पीएसएल एक ही दिन से शुरू होंगे. यह लगातार दूसरा साल होगा जब दोनों लीग एक साथ चलेंगी, लेकिन शुरुआत की तारीख एक होना अपने आप में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर असर की आशंका
आईपीएल और पीएसएल के एक साथ चलने का सीधा असर विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर पड़ सकता है. आमतौर पर विदेशी क्रिकेटर आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई कराने वाली टी20 लीग है.
ऐसे में पीएसएल को कुछ बड़े विदेशी नामों के बिना खेलना पड़ सकता है, जैसा कि पिछले सीजन में भी देखने को मिला था. हालांकि पीसीबी को उम्मीद है कि लीग के विस्तार और लंबे शेड्यूल से पीएसएल की आकर्षण क्षमता बढ़ेगी और ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने के लिए तैयार होंगे.
आईपीएल मिनी ऑक्शन में बढ़ी खिलाड़ियों की संख्या
आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की सूची में भी बदलाव किया गया है. ऑक्शन रजिस्टर में अब कुल 369 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. पहले जारी की गई सूची में 19 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. इनमें अभिमन्यु ईश्वरन, मणि शंकर मुरा सिंह, वीरनदीप सिंह, चामा मिलिंद, केएल श्रीजीत, ईथन बॉश, क्रिस ग्रीन, स्वास्तिक चिकारा, राहुल राज नामला, विराट सिंह, त्रिपुरेश सिंह, काइल वेरेन, ब्लेसिंग मुजाराबानी, बेन सियर्स, राजेश मोहंती, स्वास्तिक सामल, सारांश जैन, सूरज संगाराजू और तन्मय अग्रवाल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- NIA ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दायर की चार्जशीट, लश्कर के टॉप कमांडर साजिद जट्ट को बनाया मास्टरमाइंड