रीपोस्ट, शेयरिंग और Friends...इंस्टाग्राम पर हो गए ऐसे बदलाव, देखकर हैरान हुए कई लोग; आप भी जानें

    Instagram Updates: सोशल मीडिया की दुनिया में लगातार बदलाव और नए फीचर्स ही यूजर्स को जोड़े रखते हैं, और इस बार इंस्टाग्राम ने एक साथ तीन ऐसे दमदार अपडेट पेश किए हैं जो न सिर्फ अनुभव को और भी रोचक बनाएंगे, बल्कि दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ जुड़ाव को भी गहरा करेंगे.

    Instagram Updates repost location sharing and friends reel know how it works
    Image Source: Social Media

    Instagram Updates: सोशल मीडिया की दुनिया में लगातार बदलाव और नए फीचर्स ही यूजर्स को जोड़े रखते हैं, और इस बार इंस्टाग्राम ने एक साथ तीन ऐसे दमदार अपडेट पेश किए हैं जो न सिर्फ अनुभव को और भी रोचक बनाएंगे, बल्कि दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ जुड़ाव को भी गहरा करेंगे. Meta ने इन फीचर्स को खासतौर पर इंटरएक्शन और एक्सेसिबिलिटी को बेहतर करने के उद्देश्य से लॉन्च किया है. आइए जानते हैं, आखिर क्या है इन नए बदलावों में खास

    अब इंस्टाग्राम यूजर्स के पास मौका होगा कि वे किसी भी पब्लिक रील या फीड पोस्ट को आसानी से रीपोस्ट कर सकें. यह सुविधा पहले सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए टेस्टिंग में थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. 

    रीपोस्ट फीचर – कंटेंट शेयर करने का आसान तरीका

    रीपोस्ट करते समय आप चाहें तो उसके साथ एक छोटा-सा नोट भी जोड़ सकते हैं, बिल्कुल LinkedIn के थॉट बबल की तरह. आपके द्वारा रीपोस्ट किया गया कंटेंट एक अलग टैब में सेव रहेगा, ताकि फॉलोअर्स बाद में भी उसे देख सकें. इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम इस कंटेंट को दोस्तों और फॉलोअर्स तक पहुंचाने में मदद करेगा, जिससे एंगेजमेंट और भी बढ़ेगा.

    लोकेशन शेयरिंग – दोस्तों और परिवार से जुड़ाव

    अब इंस्टाग्राम पर आप अपने चुने हुए दोस्तों के साथ अपनी एक्टिव लोकेशन शेयर कर सकेंगे. यह फीचर Snapchat की लाइव लोकेशन शेयरिंग जैसा है और पूरी तरह ऑप्शनल है. इसे किसी भी समय ऑन या ऑफ किया जा सकता है, जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह आपके नियंत्रण में रहेगी. माता-पिता के लिए यह फीचर खासतौर पर उपयोगी होगा, क्योंकि वे बच्चों की रियल-टाइम लोकेशन ट्रैक कर पाएंगे.

    रील्स में 'Friends' टैब  अपने करीबियों की दुनिया

    रील्स सेक्शन में अब एक नया ‘Friends’ टैब जुड़ गया है, जहां आपको सिर्फ अपने दोस्तों और पसंदीदा क्रिएटर्स की रील्स दिखाई देंगी. इससे आप अपने करीबी लोगों की अपडेट्स जल्दी और बिना ढूंढे देख पाएंगे. इंस्टाग्राम का कहना है कि यह टैब यूजर्स की पसंद और इंटरैक्शन के आधार पर काम करेगा, ताकि आपको वही कंटेंट मिले जो आपके लिए सबसे दिलचस्प हो.

    यह भी पढ़ें: इंस्टा लवर्स के लिए खुशखबरी! पेश किए ये 3 नए शानदार फीचर्स, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस