Instagram New Features: Meta ने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए तीन नए और उपयोगी फीचर्स का ऐलान किया है, जो सोशल मीडिया के अनुभव को पहले से ज्यादा इंटरऐक्टिव और पर्सनल बनाएंगे. सबसे पहले बात करें रीपोस्ट फीचर की, अब यूजर पब्लिक रील्स और फीड पोस्ट को सीधे रीपोस्ट कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए कोई भी पोस्ट आपके फॉलोअर्स और दोस्तों के फीड में दिखाई देगी, और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक अलग Reposts टैब में सेव हो जाएगी, जिससे भविष्य में उस पोस्ट को ढूंढ़ना और देखना बेहद आसान होगा.
यह फीचर कुछ हद तक लिंक्डइन के रीपोस्ट ऑप्शन जैसा है, जहां यूजर एक छोटा नोट भी जोड़ सकते हैं. इंस्टाग्राम ने इस फीचर की टेस्टिंग जून 2025 में शुरू की थी, और अब इसे पूरी तरह से रोल आउट कर दिया गया है.
फ्रेंड्स के साथ लोकेशन शेयर करें
दूसरा फीचर है लोकेशन शेयरिंग, जो यूजर को अपनी एक्टिव लोकेशन चुनिंदा दोस्तों के साथ साझा करने की सुविधा देता है. यह फीचर काफी हद तक स्नैपचैट के एक्टिव लोकेशन शेयरिंग जैसा है, लेकिन यहां यूजर को पूरा कंट्रोल मिलता है. वे जब चाहें इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
मेटा का कहना है कि इस फीचर से खासतौर पर पैरेंट्स को अपने बच्चों की लोकेशन पर नजर रखने में मदद मिलेगी, जिससे सेफ्टी और ट्रैकिंग में सुविधा होगी. लोकेशन मैप इंस्टाग्राम डीएम इनबॉक्स के टॉप पर दिखाई देगा, जिससे एक्सेस करना आसान होगा.
रील्स में फ्रेंड्स टैब
तीसरा नया फीचर है "Friends" टैब, जो इंस्टाग्राम के रील्स सेक्शन में जोड़ा गया है. इससे यूजर अपने दोस्तों और पसंदीदा क्रिएटर्स की रील्स को अलग से देख सकते हैं. यह फीचर यूजर्स को उनके क्लोज नेटवर्क से जुड़ने और टार्गेटेड कंटेंट देखने का मौका देता है.
अमेरिका से शुरुआत, जल्द आएगा भारत
इन तीनों फीचर्स की शुरुआत अमेरिका में हो चुकी है, और मेटा ने जानकारी दी है कि आने वाले समय में इन्हें अन्य देशों, खासतौर पर भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. इंस्टाग्राम का यह अपडेट यूजर्स के सोशल नेटवर्किंग अनुभव को और अधिक निजी, सुरक्षित और मजेदार बनाएगा.
ये भी पढ़ें: AI की दुनिया में गूगल का बड़ा धमाका, अब इन यूजर्स को भी मिलेगा खास फीचर का फायदा