Instagram Auto Scroll: Instagram लगातार अपने प्लेटफॉर्म को और ज्यादा एंगेजिंग बनाने की दिशा में काम कर रहा है. इसी कड़ी में अब एक ऐसा नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है, जो यूजर्स की Reels देखने की आदत को पूरी तरह बदल सकता है. इस फीचर के आने के बाद Reels देखने के लिए बार-बार स्क्रीन पर उंगली चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वीडियो अपने आप आगे बढ़ते रहेंगे.
नए फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर को स्क्रीन स्वाइप करने की जरूरत नहीं होगी. एक रील खत्म होते ही अगली रील ऑटोमैटिक प्ले हो जाएगी. लंबे समय तक Reels देखने वाले यूजर्स के लिए यह फीचर काफी सुविधाजनक माना जा रहा है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इससे स्क्रीन टाइम और भी बढ़ सकता है.
अनलिमिटेड Reels के बाद नया एक्सपेरिमेंट
Instagram पहले ही Reels को अनंत स्क्रॉल वाला बना चुका है, जहां कंटेंट कभी खत्म नहीं होता. एल्गोरिद्म यूजर को उनकी पसंद, ट्रेंडिंग वीडियो और वायरल कंटेंट का मिक्स दिखाता है, भले ही वे किसी क्रिएटर को फॉलो करते हों या नहीं. ऐसे में Auto Scroll जैसे फीचर से प्लेटफॉर्म पर बिताया जाने वाला समय और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
Auto Scroll फीचर कैसे करता है काम
Instagram पिछले कुछ महीनों से इस Auto Scroll फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. यह ऑप्शन Reels के बॉटम राइट साइड में मौजूद मेन्यू (हैमबर्गर आइकॉन) में दिखाई देता है. इसे ऑन करते ही जैसे ही कोई रील खत्म होती है, ऐप खुद ही अगली रील पर चला जाता है. यानी यूजर को बार-बार फोन छूने की जरूरत नहीं रहती.
अभी सभी को नहीं मिल रही सुविधा
फिलहाल यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. Instagram इसे सीमित अकाउंट्स पर टेस्ट कर रहा है. कंपनी इससे पहले Reels में फास्ट-फॉरवर्ड का ऑप्शन भी दे चुकी है, जिसमें स्क्रीन के दाईं ओर टैप करके वीडियो की स्पीड बढ़ाई जा सकती है. माना जा रहा है कि टेस्टिंग सफल रहने पर Auto Scroll फीचर को धीरे-धीरे ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio समेत कई कंपनियों के नेटवर्क एक साथ ठप, इंटरनेट स्पीड और कॉलिंग में आ रही दिक्कत!