'आपकी कमी खलेगी भाई', अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अश्विन के संन्यास पर कोच गौतम गंभीर समेत क्रिकेटर क्या बोले

    हेड कोच गंभीर ने एक्स पर लिखा मुझे पता है कि आने वाली पीढ़ियां गेंदबाजों को कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना! आपकी कमी खलेगी भाई.

    'आपकी कमी खलेगी भाई', अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अश्विन के संन्यास पर कोच गौतम गंभीर समेत क्रिकेटर क्या बोले
    एक मैच के दौरान भारत के जादुई स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हेड कोच गौतम गंभीर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- Social media, ANI

    नई दिल्ली : भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पूर्व क्रिकेटरों हरभजन सिंह और इरफान पठान के साथ रविचंद्रन अश्विन को बधाई दी, जिन्होंने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया.

    अश्विन का दबदबा दो दशकों तक फैला हुआ है, जिसके दौरान उन्होंने सीखने और खिलाड़ी के रूप में लगातार सुधार करने की अपनी भूख के साथ स्पिन गेंदबाजी की कला को फिर से परिभाषित किया.

    यह भी पढ़ें : भारत के जादुई स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, कुंबले के बाद लिए सबसे ज्यादा विकेट

    ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में टेस्ट मैच के बाद घोषणा

    ब्रिसबेन टेस्ट के 5वें दिन, गंभीर उस समय मौजूद थे जब अश्विन और विराट कोहली ने एक भावपूर्ण पल साझा किया. अश्विन के चेहरे पर दिखाई देने वाली भावनाएं बताती हैं कि दिन के आखिर में बड़ी घोषणा होगी.

    गंभीर ने एक्स पर लिखा, "युवा गेंदबाज से मॉडर्न क्रिकेट के दिग्गज के रूप में आपको बढ़ते हुए देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है जिसे मैं दुनिया के लिए नहीं बदलूंगा! मुझे पता है कि आने वाली पीढ़ियां गेंदबाजों को कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना! आपकी कमी खलेगी भाई."

    हरभजन ने एक स्पिनर से दूसरे स्पिनर तक अश्विन को एक दशक से भी अधिक समय तक भारतीय स्पिन का ध्वजवाहक करार दिया.

    यह भी पढे़ं : डॉ अंबेडकर पर बयान को लेकर विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही टली

    हरभजन सिंह और इरफान पठान की खास टिप्पणी

    हरभजन ने एक्स पर लिखा, "शानदार क्रिकेट करियर के लिए @ashwinravi99 को बधाई. टेस्ट क्रिकेटर के रूप में आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी. एक दशक से भी अधिक समय तक भारतीय स्पिन का ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई. अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे और भी बार मुलाकात होगी."

    पूर्व ऑलराउंडर इरफान ने "बिल्कुल मैच विजेता" अश्विन को उनके शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई दी.

    शाबाश, ऐश!" पठान ने X पर लिखा, "एक बेहतरीन मैच विजेता, @ashwinravi99! टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के तौर पर रिटायर होना किसी यादगार पल से कम नहीं है. इसे उनके बेशकीमती बल्लेबाज़ी योगदान के साथ जोड़ दें, तो आपको खेल के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक मिल जाएगा."

    लाल गेंद की क्रिकेट में दिखाया खास जलवा

    लाल गेंद वाले क्रिकेट में अपनी खासियत के साथ, अश्विन ने 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 37 बार पांच विकेट लेने सहित 537 विकेट चटकाए और 3,503 रन बनाए.

    कोई यह भी तर्क दे सकता है कि भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान इन चौंका देने वाले आंकड़ों से कहीं ज़्यादा है.

    यह भी पढे़ं : लखनऊ में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन रोकने के लिए विधानसभा के आसपास बैन, अजय राय बोले- हम रुकेंगे नहीं