लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, क्योंकि कांग्रेस ने राज्य सरकार के "अत्याचारों" के खिलाफ विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है.
लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों को तैनात किया गया है.
तानाशाह हुक्मरानों के खिलाफ आज जंग का खुला ऐलान है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 18, 2024
तानाशाह सरकार आज चाहे जितनी कोशिश कर ले लेकिन कांग्रेस की आवाज दबाने में सफल नहीं होगी। pic.twitter.com/ePaGfxuZMd
यह भी पढे़ं : दिल्ली में हवा का हाल 'गंभीर' होने के साथ अब सर्दी का भी सितम, 5 डिग्री तक गिरा तापमान
लखनऊ के डीसीपी ने विधानसभा के आस-पास लगाई धारा 163
सुरक्षा और विरोध प्रदर्शन पर बोलते हुए लखनऊ की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सेंट्रल रवीना त्यागी ने कहा, "विधानसभा के आसपास किसी भी तरह के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. धारा 163 बीएनएसएस के तहत इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा."
डीसीपी ने कहा, "विधानसभा सत्र में है और हमारे सभी गणमान्य और जनप्रतिनिधियों, उनकी सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा. नियमों के अनुसार जो भी कार्रवाई आवश्यक होगी, वह यहां की जाएगी."
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- हमें विरोध से नहीं रोक सकते
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कार्यकर्ता आज विधानसभा का घेराव करेंगे और कहा कि उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा.
राय ने कहा, "कोई भी हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को नहीं रोक पाएगा--वे कांग्रेस और राहुल गांधी के पार्टी कार्यकर्ता हैं. वे विधानसभा का घेराव करेंगे. उन्होंने (राज्य सरकार) पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया है और हम इसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराएंगे. हम गांधीवादी हैं और इसी तरह सरकार का विरोध करेंगे."
उन्होंने कहा, "वे हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहनों को जब्त कर रहे हैं और उनके खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि हम सरकार में आएंगे और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ ऐसे सभी मामले वापस लेंगे."
उन्होंने कहा, "यहां नुकीले भाले लगाए गए हैं. ये भाले हमारे कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से घायल कर देंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है. यह सरकार हमारे कार्यकर्ताओं को मारना चाहती है... जिस तरह से गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोका गया, उसी तरह हमारे कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है. लेकिन हम इन सबके बाद भी विधानसभा में प्रवेश करेंगे."
यह भी पढे़ं : ऑस्कर 2025 : 'लापता लेडीज' के बाहर होने पर अब गुनीत मोंगा की 'अनुजा' से उम्मीदें, बाल मजदूरी पर बनी है फिल्म