'भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रही पाकिस्तान आर्मी', क्या छिड़ने वाली है जंग? जानिए MEA ने क्या कहा

    MEA Press Briefing: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने एक बार फिर शांति और संयम की अपनी नीति को दोहराया है. हालांकि, पाकिस्तान की भड़काऊ हरकतों और लगातार हो रही सैन्य उकसावे को लेकर भारत ने स्पष्ट कर दिया है.

    Indian Army press breifing says pakistan coming towards border war situation
    Image Source: Social Media

    MEA Press Briefing: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने एक बार फिर शांति और संयम की अपनी नीति को दोहराया है. हालांकि, पाकिस्तान की भड़काऊ हरकतों और लगातार हो रही सैन्य उकसावे को लेकर भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई देश हमारी संप्रभुता को चुनौती देगा, तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा.

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी की सख्त चेतावनी

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान की गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान लगातार अपनी सेना को अग्रिम चौकियों पर भेज रहा है और स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान की हालिया गतिविधियां उकसाने वाली और तनाव को बढ़ाने वाली हैं. भारत ने अब तक जिम्मेदारी और संयम से काम लिया है, लेकिन हमारी सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

    महिला सैन्य अधिकारियों के साथ साझा किया मंच

    प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव के साथ भारतीय सेना की दो वीर महिला अधिकारी — लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और मेजर व्योमिका सिंह भी मौजूद रहीं. इन दोनों अधिकारियों ने सीमा पर भारतीय सेना की तैयारियों और हालिया घटनाओं की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय जवान हर प्रकार के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

    भारत की नीति स्पष्ट: उकसावे का जवाब जरूर मिलेगा

    विक्रम मिसरी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की पहली प्राथमिकता शांति और स्थिरता बनाए रखना है. लेकिन यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, तो भारत राजनयिक, सैन्य और सामरिक हर स्तर पर जवाब देने में सक्षम और तैयार है.

    पाकिस्तान का उद्देश्य: सीमा पर तनाव बढ़ाना

    पाकिस्तानी सेना की हरकतों से यह साफ है कि वह सीमा पर जानबूझकर तनाव बढ़ाना चाहती है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को दबाव में लाया जा सके. लेकिन भारत की स्थिति अब भी मजबूत और स्पष्ट है— संप्रभुता से कोई समझौता नहीं
     

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान भड़काऊ हरकतें कर रहा, भारत ने जिम्मेदारी से जवाब दिया- MEA