पाकिस्तान भड़काऊ हरकतें कर रहा, भारत ने जिम्मेदारी से जवाब दिया- MEA

    मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत किसी भी उकसावे में आने के बजाय अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और इसी नीति के तहत कार्रवाई की गई है.

    Pakistan provocative moves India responded responsibly MEA
    MEA और सेना

    विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपनी हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की ओर से जारी भड़काऊ और उकसावे वाली गतिविधियों के बावजूद भारत ने बेहद संयम और ज़िम्मेदारी के साथ जवाब दिया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत किसी भी उकसावे में आने के बजाय अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और इसी नीति के तहत कार्रवाई की गई है.

    S-400 फेल करने का झूठा दावा

    भारतीय सेना की दो योद्धाओं सोफिया कुरेशी और व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने S-400 फेल करने का भी झूठा दावा किया. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस को निशाना बनाया. इसके बाद पाकिस्तान ने नागरिक उड्डयन को ढाल बनाकर फर्जी खबरें फैलाईं.

    सेना ने क्या कहा?

    इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों का भी जिक्र हुआ, जिन्हें भारत ने अपने आधुनिक डिफेंस सिस्टम से विफल कर दिया. सेना ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी भारत की स्थिति से अवगत करा दिया है और उम्मीद जताई कि क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने में सभी देश सहयोग करेंगे.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान का परमाणु भी चाइना का माल? कहीं शहबाज पर ही ना गिर जाए... जानिए कंगाल पाक ने कैसे चुराया?