जम्मू में घुसने वाला था पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट, वायुसेना ने खदेड़ा; पाक के सुक्कुर बेस पर धमाके की आवाज

    भारतीय वायुसेना ने जम्मू क्षेत्र में भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी सैन्य विमान को समय रहते खदेड़ दिया.

    Pakistani aircraft enter Jammu Air Force chased away Sukkur base
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    नई दिल्ली/जम्मू/इस्लामाबाद: भारत-पाक तनाव के बीच शनिवार सुबह एक और बड़ी घटना सामने आई है. भारतीय वायुसेना ने जम्मू क्षेत्र में भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी सैन्य विमान को समय रहते खदेड़ दिया. इस कार्रवाई के तुरंत बाद पाकिस्तान के सुक्कुर एयरबेस पर जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई, जिससे हड़कंप मच गया है.

    भारतीय वायुसेना की मुस्तैदी

    शनिवार के तड़के जम्मू के आसमान में एक संदिग्ध गतिविधि दर्ज की गई. रडार पर एक पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट की मूवमेंट को ट्रैक किया गया, जो भारतीय हवाई सीमा की ओर बढ़ रहा था. भारतीय वायुसेना ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए इंटरसेप्ट मिशन लॉन्च किया. 

    सुक्कुर एयरबेस पर धमाका

    इसी बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित सुक्कुर एयरबेस से जोरदार धमाके की खबर सामने आई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका इतना तेज़ था कि आस-पास के इलाकों में इमारतें हिल गईं और कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई. धमाके के कारण और नुकसान की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

    ये भी पढ़ेंः भारत को गीदड़भभकी दे रहा पाकिस्तान... रावलपिंडी, रफीकी, मुरिद एयरबेस पर धमाकों के बाद बोला- 'बदला लेंगे'