F-35 Fighter Jets Update: अमेरिका से F-35 फाइटर जेट नहीं खरीदेगा भारत

    India will not buy F-35 fighter jets from America

    नई दिल्ली: भारत ने अमेरिका को स्पष्ट रूप से संकेत दिया है कि वह फिलहाल F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने का इच्छुक नहीं है. यह जानकारी प्रतिष्ठित वैश्विक मीडिया नेटवर्क ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है, जिसमें सरकारी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि मोदी सरकार अमेरिका के साथ निकट भविष्य में कोई बड़ा रक्षा सौदा नहीं करना चाहती.

    F-35 अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा विकसित किया गया 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट है. यह विमान पेंटागन के सबसे महंगे सैन्य प्रोजेक्ट्स में से एक है और इसका उपयोग अमेरिका सहित कई नाटो देशों द्वारा किया जाता है. लेकिन भारत की रणनीति अब बदल चुकी है. वह अब केवल तैयार माल खरीदने के बजाय, रक्षा क्षेत्र में तकनीकी साझेदारी, ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी और घरेलू उत्पादन को प्राथमिकता दे रहा है.