वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की पहचान हमेशा से मजबूत और भरोसेमंद बल्लेबाजी रही है. समय के साथ भारतीय क्रिकेट ने ऐसे महान बल्लेबाज दिए, जिन्होंने न केवल रन बनाए बल्कि दबाव में भी मैच का पासा पलटने की काबिलियत दिखाई. वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची इस बात का प्रमाण है कि टीम इंडिया की सफलता की नींव हमेशा उसके टॉप ऑर्डर पर टिकी रही है.
इस ऐतिहासिक सूची में अलग-अलग दौर के वे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, चाहे वह सचिन तेंदुलकर का क्लासिक दौर हो या विराट कोहली का आधुनिक युग.
सचिन तेंदुलकर – क्रिकेट के सबसे बड़े सम्राट
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अगर किसी एक नाम को सर्वोच्च स्थान दिया जाए, तो वह सचिन तेंदुलकर हैं. ‘मास्टर ब्लास्टर’ ने 1989 से 2012 तक भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेला और कुल 463 मुकाबलों में 18,426 रन बनाए. उनका औसत 44.83 रहा, जो इतने लंबे करियर के बावजूद उनकी निरंतरता को दर्शाता है.
सचिन ने वनडे क्रिकेट को उसका पहला दोहरा शतक भी दिया, जिसने इस प्रारूप की सोच ही बदल दी. उनके नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज हैं. उन्होंने अलग-अलग दौर, गेंदबाजों और परिस्थितियों में खुद को ढालते हुए भारत को अनगिनत यादगार जीत दिलाईं.
विराट कोहली – आधुनिक युग का रन मशीन
वर्तमान दौर में अगर वनडे क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज की बात होती है, तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया जाता है. उन्होंने 2008 से 2025 के बीच भारत के लिए 308 वनडे मैचों में 14,557 रन बनाए हैं. उनका औसत 58.46 रहा है, जो वनडे इतिहास में सर्वश्रेष्ठ औसतों में से एक है.
विराट के नाम 53 शतक और 76 अर्धशतक दर्ज हैं. लक्ष्य का पीछा करते समय उनका रिकॉर्ड असाधारण रहा है, इसी वजह से उन्हें ‘चेज मास्टर’ कहा जाता है. फिटनेस, अनुशासन और मानसिक मजबूती ने उन्हें इस पीढ़ी का सबसे बड़ा वनडे बल्लेबाज बना दिया.
रोहित शर्मा – बड़े स्कोर का पर्याय
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है. वह बड़े स्कोर खेलने के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने 279 वनडे मैचों में 11,516 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 264 रन है, जो आज भी वनडे इंटरनेशनल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
रोहित के नाम 33 शतक और 61 अर्धशतक हैं. इसके अलावा उन्होंने 355 छक्के लगाए हैं, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली को दर्शाता है. खासकर विश्व कप और बड़े टूर्नामेंट्स में रोहित का प्रदर्शन भारत के लिए बेहद अहम रहा है.
सौरव गांगुली – बल्लेबाज और मजबूत कप्तान
सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ नेतृत्व से भी टीम को नई दिशा दी. उन्होंने 308 वनडे मैचों में 11,221 रन बनाए. उनके नाम 22 शतक और 71 अर्धशतक दर्ज हैं.
गांगुली ने भारत को विदेशी सरजमीं पर जीत का आत्मविश्वास दिया और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दिया. बतौर बल्लेबाज वह बड़े मौकों पर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते थे.
राहुल द्रविड़ – संकटमोचक बल्लेबाज
राहुल द्रविड़ को क्रिकेट जगत में ‘द वॉल’ के नाम से जाना जाता है. वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. द्रविड़ ने 340 वनडे मैचों में 10,768 रन बनाए.
भले ही उनकी बल्लेबाजी ज्यादा आक्रामक न रही हो, लेकिन मुश्किल हालात में विकेट पर टिके रहना और टीम को स्थिरता देना उनकी सबसे बड़ी ताकत थी. मध्यक्रम में द्रविड़ की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह थी.
ये भी पढ़ें- सीरिया में ISIS के हमले में तीन अमेरिकी जवानों की मौत, ट्रंप ने कहा- 'इसका बहुत गंभीर बदला...'