भारत खरीद रहा है INVAR एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, T-90 टैंकों की बढ़ेंगी ताकत, ध्‍वस्‍त होंगे दुश्मन!

    भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देगा, अब वो हर हमले का प्रहार से जवाब देगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के बाद भारत की रक्षा नीति में एक निर्णायक मोड़ आया है.

    India is buying INVAR anti-tank guided missiles
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    नई दिल्ली: भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देगा, अब वो हर हमले का प्रहार से जवाब देगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के बाद भारत की रक्षा नीति में एक निर्णायक मोड़ आया है. अब रक्षा मंत्रालय भारतीय सेना के सबसे ताकतवर युद्ध टैंकों, T-90 भीष्म, को देश में बनी ‘INVAR’ एंटी-टैंक मिसाइलों से लैस करने जा रहा है.

    CNNNews18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह कदम सिर्फ सैन्य अपग्रेड नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक आत्मनिर्भरता का ऐलान है. सरकार जल्द ही 500 INVAR मिसाइलों के लिए 2,000 से 3,000 करोड़ रुपये के सौदे को अंतिम रूप देने वाली है. यह सौदा भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के साथ किया जाएगा.

    क्या है INVAR मिसाइल?

    INVAR एक लेजर-गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) है, जिसे T-90 टैंकों की मुख्य तोप से दागा जाता है. इसकी खासियत है—सटीक वार, और भारी कवच वाले दुश्मन टैंकों को पलभर में तबाह करना.

    ये मिसाइलें पहले से ही अग्रिम पंक्ति की रेजिमेंट्स में तैनात हैं, और अब इनकी संख्या को बढ़ाया जा रहा है, खासतौर पर पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं के लिए, जहां टैंक युद्ध की संभावना हमेशा बनी रहती है.

    रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यह डील सिर्फ हथियार नहीं, भारत की बदलती युद्ध नीति का प्रतीक है. दुश्मन को अब हर मोर्चे पर लेज़र-गाइडेड जवाब मिलेगा."

    'मेक इन इंडिया' से बन रहे अत्याधुनिक हथियार

    इस डील की खास बात है—100% स्वदेशी निर्माण. INVAR मिसाइलें भारत डायनेमिक्स लिमिटेड द्वारा बनाई जाएंगी. कंपनी की ऑर्डर बुक पहले ही ₹3,110 करोड़ तक पहुंच चुकी है और मौजूदा साल में कंपनी को 30% से अधिक ग्रोथ की उम्मीद है. यह भारत के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की सफलता का बड़ा प्रमाण है.

    अब बारी हैवीं पीढ़ी के फाइटर जेट की: 

    भारत की वायु शक्ति को नई उड़ान मिलने वाली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अब देश के पहले 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट ‘AMCA’ के डेवलपमेंट मॉडल को मंजूरी दे दी है.

    AMCA—Advanced Medium Combat Aircraft, एक ऐसा लड़ाकू विमान होगा जो न केवल दुश्मन के रडार से बचकर हमला करेगा, बल्कि युद्ध के हर फ्रंट पर एक गेम-चेंजर साबित होगा.

    • स्टील्थ तकनीक से लैस
    • मध्यम वजन का मल्टीरोल फाइटर
    • प्राइवेट और सरकारी सेक्टर का साझेदारी मॉडल
    • 15,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत

    DRDO की एयरनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी इस प्रोजेक्ट को संभालेगी और यह भारत की वायुसेना की अगली रीढ़ बनकर उभरेगा.

    'ऑपरेशन सिंदूर' का असर:

    हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सीमा पार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी इलाके में मौजूद 9 आतंकी लॉन्चपैड्स को तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन में देशी ड्रोन, सटीक-मारक मिसाइलें और हाई-एंड एयर डिफेंस सिस्टम्स ने निर्णायक भूमिका निभाई.

    अब जब भारत INVAR मिसाइलों और AMCA जैसे अत्याधुनिक संसाधनों से खुद को लैस कर रहा है, इसका संदेश साफ है—सीमा पार से आंख उठाने वाले को अब सिर्फ चेतावनी नहीं, प्रहार मिलेगा.

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर को IPL क्लोजिंग सेरेमनी में दी जाएगी सलामी, BCCI ने तीनों सेना प्रमुखों को इनवाइट किया