नई दिल्ली: IPL का मंच इस बार सिर्फ क्रिकेट का जश्न नहीं मनाएगा, बल्कि देश की वीर सेना को भी सलामी देगा. 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब IPL 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा, तो उसकी क्लोजिंग सेरेमनी भारत के सैन्य पराक्रम को समर्पित होगी. खासतौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिया जाएगा.
सेना प्रमुखों को मिला विशेष आमंत्रण
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने जानकारी दी कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह को इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए आमंत्रित किया है.
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "BCCI भारत की आर्म्ड फोर्सेज के अदम्य साहस और त्याग को नमन करता है. ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सैन्य शक्ति की प्रतीक बन गया है, और हम चाहते हैं कि पूरा देश उनके गौरव का गवाह बने."
ऑपरेशन सिंदूर: जब भारत ने दिखाया इरादा
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 6-7 मई की रात को पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया. इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया.
इस रणनीतिक ऑपरेशन ने पाक समर्थित आतंकवाद को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अब हर वार का जवाब उसी तीव्रता से देगा. बाद में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम की अपील की गई, जिसे भारत ने सशर्त स्वीकार किया.
आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित होगी क्लोजिंग सेरेमनी
IPL की अंतिम संध्या इस बार 'स्टार नाइट' नहीं, बल्कि 'सैल्यूट नाइट' होगी. BCCI ने फैसला लिया है कि इस समारोह में सेना के शौर्य को प्रमुखता दी जाएगी. नायकों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा और इस आयोजन को एक 'राष्ट्र को समर्पित समारोह' के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.
देवजीत सैकिया ने कहा, "क्रिकेट हमारा राष्ट्रीय जुनून है, लेकिन देश की अखंडता और सुरक्षा सर्वोपरि है. यही संदेश हम इस समारोह से देना चाहते हैं."
IPL भी झेल चुका है युद्ध की तपिश
8 मई को जब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले शुरू हुए, तब धर्मशाला में चल रहा पंजाब और दिल्ली का मैच बीच में रोकना पड़ा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए BCCI ने तत्काल IPL को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया.
सीजफायर के ऐलान के बाद 17 मई से IPL दोबारा शुरू हुआ और सभी मुकाबलों का नया शेड्यूल जारी किया गया.
फाइनल भिड़ंत: कौन होगा चैंपियन?
इस सीज़न का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा. फिलहाल पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर हैं. आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आखिरी लीग मैच के बाद टॉप-2 की तस्वीर साफ हो जाएगी.
अगर RCB जीतता है तो वह पंजाब को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ जाएगा, जिससे क्वालिफायर-1 RCB और पंजाब के बीच होगा. RCB की हार की स्थिति में पंजाब और गुजरात आमने-सामने होंगे.
ये भी पढ़ें- भारत में ही बनेंगे 5th जेन स्टील्थ फाइटर जेट, रक्षा मंत्रालय ने मॉडल को दी मंजूरी, जानें इसकी खासियत