दक्षिण एशिया में भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं. भारत ने किसी सैन्य कार्रवाई के बिना ही एक ऐसी रणनीति अपनाई है, जो पाकिस्तान की जड़ों को धीरे-धीरे हिला रही है. अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति और 'अफगान ग्रीन ट्रेंड' के चेयरपर्सन अमरुल्लाह सालेह ने इस स्थिति पर एक बेहद तीखा लेकिन सटीक बयान दिया है.
अपने एक्स अकाउंट पर सालेह ने लिखा: "भारत ने अपने दुश्मन को मौत की सजा देने के लिए इलेक्ट्रिक कुर्सी का इस्तेमाल करने की बजाय उसके गले में एक बहुत लंबी रस्सी डाल दी है." उनकी इस टिप्पणी को भारत की दीर्घकालिक और सूक्ष्म कूटनीतिक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
इस "लंबी रस्सी" का अर्थ है — भारत द्वारा पाकिस्तान पर बिना सीधे हमले के, आर्थिक और राजनीतिक दबाव बनाना. इसमें कई कदम शामिल हैं:
इन सभी उपायों का उद्देश्य साफ है — पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को झटका देना और उसे वैश्विक मंच पर अलग-थलग करना, ताकि उसका कश्मीर को लेकर रूख कमजोर पड़े.
It seems ...
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) May 4, 2025
India has placed a very long rope around its enemy’s neck instead of using an electric chair for execution.
धीमी लेकिन प्रभावी रणनीति
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही विदेशी कर्ज और सीमित सहयोगियों पर निर्भर है. भारत के रणनीतिक कदमों ने उसकी समस्याओं को और गहरा किया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तान को सिर्फ अपनी सेना की सक्रियता बनाए रखने में ही रोज़ लगभग 3.72 अरब पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं — जिसमें सैनिकों का वेतन, ईंधन और रसद शामिल हैं. भारत की यह नीति एक पारंपरिक युद्ध से कहीं ज्यादा रणनीतिक मानी जा रही है — जिसमें दुश्मन को एक झटके में नहीं, बल्कि धीरे-धीरे कमजोर किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः ये वीडियो देखकर सीना चौड़ा हो जाएगा! जब CRPF जवानों के सामने युवक ने कर दिया कुछ ऐसा; VIDEO वायरल