ये वीडियो देखकर सीना चौड़ा हो जाएगा! जब CRPF जवानों के सामने युवक ने कर दिया कुछ ऐसा; VIDEO वायरल

    फिल्म 'केसरी' का मशहूर गीत 'तेरी मिट्टी' जब बांसुरी के ज़रिए गूंजा, तो एयरपोर्ट का माहौल एकदम शांत, भावुक और आध्यात्मिक हो उठा.

    Raipur airport CRPF jawans flute
    Image Source: Social Media

    VIRAL Video: सोशल मीडिया पर जब बात वायरल वीडियो की होती है, तो आमतौर पर हमें सेलिब्रिटी एयरपोर्ट लुक्स या मज़ेदार घटनाएं देखने को मिलती हैं. लेकिन, इस बार रायपुर एयरपोर्ट से सामने आया एक ऐसा पल वायरल हो गया है, जिसने लोगों के दिल को छू लिया है और इंटरनेट पर भावनाओं की बाढ़ ला दी है.

    ये वीडियो है जयपुरिया ब्रदर्स नाम के एक म्यूज़िक बैंड का, जो अपने शो के लिए रायपुर एयरपोर्ट से रवाना हो रहे थे. सिक्योरिटी चेक के दौरान CRPF के जवानों ने जब उनके सामान में बांसुरियां देखीं, तो हल्की मुस्कान के साथ एक प्यारी-सी गुज़ारिश कर डाली—"कुछ बजा दीजिए."

    'तेरी मिट्टी' ने बांधा समां

    कलाकार ने झिझके बिना बांसुरी उठाई और जो धुन उन्होंने छेड़ी, वो सीधे दिल तक उतर गई. फिल्म 'केसरी' का मशहूर गीत 'तेरी मिट्टी' जब बांसुरी के ज़रिए गूंजा, तो एयरपोर्ट का माहौल एकदम शांत, भावुक और आध्यात्मिक हो उठा. ऐसा महसूस हुआ जैसे कुछ क्षणों के लिए समय रुक गया हो.

    आसपास से गुजर रहे यात्री ठिठक कर रुक गए, स्टाफ मुस्कुराते हुए सुनने लगा, और बांसुरी की वो मधुर धुन एयरपोर्ट की दीवारों से टकराकर सबके मन में उतर गई. इस पल को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और फिर क्या था—ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया.

    “भाई तूने वाकई दिल जीत लिया.”

    यह खूबसूरत वीडियो @jaipuri_brothers नाम के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 44 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 40 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

    लोगों की प्रतिक्रियाएं भी उतनी ही भावनात्मक रहीं. एक यूजर ने लिखा, “भाई तूने वाकई दिल जीत लिया.” वहीं किसी ने कहा, “क्या अद्भुत कला है, रोंगटे खड़े हो गए.”

    ये भी पढ़ेंः 'कश्मीर-गाजा का हल है जिहाद', पहलगाम हमले से पहले PoK में हमास की मीटिंग; फिर लश्कर कमांडर ने दिया था भड़काऊ बयान