जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है. सरकार ने पाकिस्तान के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया है. इस फैसले को आधिकारिक रूप से NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) के माध्यम से जारी किया गया है, जो 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड कोई भी विमान, चाहे वह सिविलियन हो या मिलिट्री, भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा. यह फैसला सीधे तौर पर पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंकवाद और हालिया हमले की प्रतिक्रिया के रूप में लिया गया है.
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की नीति पर काम शुरू किया. पहले सिंधु जल समझौते को निलंबित किया गया, और अब हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाकर भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब केवल बयानबाज़ी नहीं, ठोस कार्रवाई होगी.
क्या होता है NOTAM?
NOTAM (Notice to Airmen) एक आधिकारिक सूचना होती है, जिसे नागरिक और सैन्य उड्डयन अधिकारियों को उड़ानों से संबंधित अस्थायी बदलावों के बारे में सूचित करने के लिए जारी किया जाता है.
ये भी पढ़ें: 'अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो..', सीजफायर तोड़ने पर भारत ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी