'अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो..', सीजफायर तोड़ने पर भारत ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी

    पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. भारत जहां शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं पाकिस्तान की ओर से बार-बार कायराना हरकतें देखने को मिल रही हैं.

    India Warned Pakistan on ceasefire violation directors general held conversation on hotline
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. भारत जहां शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं पाकिस्तान की ओर से बार-बार कायराना हरकतें देखने को मिल रही हैं. बीते छह दिनों से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का बार-बार उल्लंघन किया है, और हर बार भारतीय सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर यह साफ कर दिया है कि भारत अब हर नापाक चाल का जवाब दो टूक और तीखा देगा.

    भारत की पाक को सख्त चेतावनी

    सूत्रों के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई, जिसमें भारत ने पाकिस्तान द्वारा किए गए बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन पर सख्त आपत्ति जताई और चेतावनी दी कि अगर यह रवैया जारी रहा, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे.

    भारत ने पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब

    बता दें कि बीते कुछ दिनों में नौशेरा, सुंदरबनी, अखनूर, कुपवाड़ा, पुंछ, बारामुला और तुतमारी जैसे संवेदनशील सेक्टरों में पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में फायरिंग की, मगर भारतीय जवानों ने हर बार दोगुनी ताकत से जवाब देकर दुश्मन को उसकी औकात दिखा दी.

    यह गोलीबारी पाकिस्तान की उस बौखलाहट को दर्शाती है जो भारत की बढ़ती सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ उसके ठोस रुख से उपजी है. पाकिस्तान को डर है कि भारत एक बार फिर बालाकोट जैसे सर्जिकल स्ट्राइक से जवाबी कार्रवाई कर सकता है. इसी घबराहट में वह सीमा पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है.

    ये भी पढ़ें: सिंधु जल संधि के लिए दर-दर भटकेगा पाकिस्तान, इन तीन जगहों पर झोली फैलाकर मांगेगा भीख